Kanpur Jyoti Murder Case: ज्योति के छह कातिलों को उम्रकैद की सजा, चाचा के बेटे काे गला लगाकर राेया पीयूष
Kanpur Jyoti Murder Case
Kanpur Jyoti Murder Case: कानपुर के आठ साल पुराने प्रसिद्ध ज्योति हत्याकांड में शुक्रवार को अपर जिला न्यायाधीश प्रथम अजय कुमार त्रिपाठी ने हत्या के दोषी ज्योति के पति पीयूष, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा, अवधेश, आशीष, सोनू और रेणु को उम्रकैद की सजा सुनाई. गुरुवार को अदालत ने मुकदमे में 6 लोगों को दोषी ठहराया था, जबकि पीयूष की मां और दो भाइयों को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया गया था.
ट्रायल के दौरान आरोपी पीयूष के पिता ओमप्रकाश की मौत हो गई है। पांडुनगर निवासी बिस्किट व्यापारी ओमप्रकाश श्यामदासानी की बहू ज्योति श्यामदासानी की 27 जुलाई 2014 को संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। ज्योति के पति पीयूष ने स्वरूप नगर थाने जाकर ज्योति के अपहरण की कहानी सुनाई। करीब 2 घंटे बाद पांकी में ज्योति का खून से लथपथ शव मिला।
जब पुलिस को पीयूष की कहानी पर विश्वास नहीं हुआ तो पीयूष के अपनी प्रेमिका मनीषा मखीजा के प्रेम जाल में फंसने और ज्योति को भाड़े के हत्यारों से मारने की कोशिश करने और उसे लूटपाट और अपहरण की घटना दिखाने का मामला सामने आया. था।
पुलिस ने सुपारी व सुपारी लेकर पीयूष की हत्या की साजिश रचने वाले पीयूष, उसकी प्रेमिका मनीषा मखीजा, मनीषा के चालक अवधेश कुमार चतुर्वेदी, आशीष कश्यप के अलावा पीयूष के अलावा पीयूष को सही जानकारी नहीं देने पर गिरफ्तार किया है. . पिता ओम प्रकाश, मां पूनम और दो भाइयों मुकेश व कमलेश के खिलाफ मामला दर्ज कर चार्जशीट कोर्ट में भेज दी गई है. रेणु और सोनू के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने रेणु के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और ज्योति के जेवर बरामद किए थे।
Also Read: Income Tax Raid: 72 घंटे की आयकर की रेड में 40 करोड़ सरेंडर, जानिए पूरी खबर
घटना के बाद से अवधेश, रेणु और सोनू जेल में बंद थे जबकि बाकी आरोपियों को जमानत मिल गई थी। गुरुवार को कोर्ट ने पीयूष, मनीषा, अवधेश, आशीष, रेणु और सोनू को हत्या का दोषी करार देते हुए जेल भेज दिया था. शुक्रवार की सुबह सभी दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से कोर्ट लाया गया, जहां अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष के वकीलों ने सजा के मुद्दे पर अपना पक्ष रखा. अभियोजन पक्ष ने जहां दोषियों को फांसी देने की मांग की, वहीं बचाव पक्ष ने अलग-अलग तर्क देते हुए दया की अपील की और कम से कम सजा की गुहार लगाई।