कार्मल कॉन्वेंट स्कूल हादसा: न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) जितेंद्र चौहान ने किया स्कूल का दौरा, प्रबंधन व शिक्षकों से की बातचीत
कार्मल कॉन्वेंट स्कूल हादसा: न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) जितेंद्र चौहान ने किया स्कूल का दौरा, प्रबंधन व
क्रॉसर:वन अनुसंधान संस्थान देहरादून की शोध टीम ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान जितेंद्र चौहान से बातचीत की
- टीम किसी भी खड़े पेड़ में खोखलेपन की सीमा का पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक अध्ययन करेगी जिससे पेड़ की दशा पता चल पाएगी
चंडीगढ़, 19 जुलाई (साजन शर्मा)
कार्मल कॉन्वेंट स्कूल, सेक्टर 9 में 8 जुलाई को हुए दुखद हादसे में पेड़ गिरने से एक छात्रा की मौत व अन्य कई के घायल होने की घटना को लेकर सेवानिवृत न्यायमूर्ति जितेंद्र चौहान की अध्यक्षता में बनी एक सदस्यीय जांच समिति के साथ वन अनुसंधान संस्थान देहरादून की शोध टीम ने अपने चंडीगढ़ दौरे के दौरान बातचीत की। न्यायमूर्ति ने टीम के साथ कार्मल कॉन्वेंट स्कूल का दौरा किया और प्रबंधन और शिक्षकों के साथ बातचीत की और कई पहलुओं को जाना।
इसके अलावा, पेड़ों के वैज्ञानिक प्रबंधन के लिए, देहरादून से आई टीम ने प्लांट पैथोलॉजी, एंटोमोलॉजी से संबंधित मुद्दों का अध्ययन करने का फैसला किया है। टीम किसी भी खड़े पेड़ में खोखलेपन की सीमा का पता लगाने के लिए अल्ट्रासोनिक अध्ययन करेगी ताकि पता लगाया जा सके कि पेड़ की फिलहाल क्या दशा है। यह अल्ट्रासोनिक अध्ययन केवल बूढ़े या पुराने हो चुके पेड़ों पर ही आजमाया जाएगा या इसे शहर के सब सेक्टरों में मौजूद पेड़ों पर आजमाया जाएगा इस बाबत कोई स्पष्टीकरण प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया। कार्मल कान्वेंट स्कूल में 8 जुलाई को पेड़ गिरने के बाद अन्य कई सेक्टरों में भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि इसमें किसी प्रकार का कोई जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन गाडिय़ां इत्यादि जरूर टूट गई। आधा दर्जन से ज्यादा पेड़ इस घटना के बाद में भी गिर चुके हैं।
यहां ये भी बता दें कि एक सदस्यीय कमेटी का गठन प्रशासन ने मामले के तथ्यों का पता लगाने और उपचारात्मक कार्रवाई सहित जिम्मेदारियों को तय करने के लिए किया था जिसने अपना काम शुरू कर दिया है।
उधर आम जनता से भी अनुरोध किया गया है कि पेड़ों के संरक्षण के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव दें ताकि इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके। सुझाव न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) जितेंद्र चौहान को उनके आधिकारिक पते-चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, पहली मंजिल, बी-ब्लॉक, सेक्टर 9, चंडीगढ़ पर फोन नंबर 0172-2741142 पर नियुक्ति लेने के बाद व्यक्तिगत रूप से दिए जा सकते हैं। उनकी ईमेल आईडी इंक्वायरीष्शद्वष्ष्ह्यञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भेजा जा सकता है।