जस्टिस जॉयमाल्या बागबी सुप्रीम कोर्ट के जज हैं

Justice Joymalya Bagbi is a Supreme Court Judge
( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
नई दिल्ली : Justice Joymalya Bagbi is a Supreme Court Judge: जस्टिस जॉय माल्या बागबी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के नए जज के रूप में पद पर नियुक्त किया। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने हाल ही में एक आदेश जारी कर जस्टिस जॉयमाल्या बागची को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है। कलकत्ता के न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।