टल गया एक बड़ा हादसा, सिनिअर को मारने के लिए जूनियर छात्र स्कूल में तमंचा लेकर पहुंचा

टल गया एक बड़ा हादसा, सिनिअर को मारने के लिए जूनियर छात्र स्कूल में तमंचा लेकर पहुंचा

A major accident averted

A major accident averted

हरिद्वार : 12वीं की छात्रा से कहासुनी के बाद दसवीं का एक छात्र पिस्टल व कारतूस लेकर स्कूल पहुंचा. मामला रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय का है।

छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया

सहपाठियों की सूचना पर स्कूल के प्राचार्य ने छात्रा के पेटी के अंदर से तमंचा बरामद किया और पहले जिलाधिकारी और फिर पुलिस के पास ले गए. पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

यह पढ़ें: Mukhyamantri Lakhpati Didi Plan: सीएम धामी ने उत्तराखंड में एक khas मेले का किया शुभारम्भ, नाम है

कुछ दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी

पुलिस के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का एक छात्र जवाहर नवोदय स्कूल रोशनाबाद में 10वीं कक्षा में पढ़ता है. कुछ दिन पहले उसका 12वीं के एक छात्र से विवाद हो गया था। इस दौरान शिक्षकों ने बीच-बचाव किया।

दीपावली की छुट्टी पर घर से आग्नेयास्त्र और कारतूस खरीदकर स्कूल ले आए।

बताया गया है कि दीवाली की छुट्टी पर जब छात्र अपने घर मैंगलोर पहुंचा तो पैसे जमा कर एक बन्दूक और कारतूस खरीद कर स्कूल ले आया. उसने कुछ छात्रों से कहा कि मौका मिलते ही वह 12वीं के छात्र को मार डालेगा। यह बात छात्रों ने प्राचार्य को बताई तो हड़कंप मच गया।

यह पढ़ें: देखिये रूडकी के इस कारखाने लगी भयानक आग एक कर्मचारी की भी जलकर मौत

जब छात्र के बॉक्स की तलाशी ली गई तो पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।

प्राचार्य ने छात्र के डिब्बे की तलाशी ली तो एक पिस्टल व कारतूस मिले। जिसके बाद प्रिंसिपल छात्र को पिस्टल और कारतूस के साथ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के पास ले गए और पूरा मामला बताया.

डीएम ने उन्हें सिडकुल थाने भेजा। इंस्पेक्टर सिदकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बंदूकें और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं और छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।