मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने बुरी तरह पीटा, तीन सस्पेंड
Meerut medical college fighting case
Meerut medical college fighting case: मेरठ मेडिकल कॉलेज का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में जूनियर डॉक्टर तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटते नजर आ रहे है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि इमरजेंसी वार्ड में एक बच्चा दर्द से रो रहा है। उसकी अंगुली कटी है और खून निकल रहा है। लेकिन उसका इलाज करने के बजाय डॉक्टर उसके घरवालों को पीट रहे हैं। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।
3 डॉक्टर हुए सस्पेंड
डॉक्टरों की मारपीट देखकर मासूम के साथ आई महिला भी बेहोश होकर गिर पड़ी। फिर भी डॉक्टरों को दिल नहीं पसीजा। उसे घरवालों ने जमीन पर लेटा दिया। फिलहाल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने 3 डॉक्टर अभिषेक, आदित्य, अब्दुल को सस्पेंड कर दिया है।
जानें मामला…
दरअसल, सोमवार देर रात कमलापुर में रहने वाले दीपक 5 साल के बेटे कुणाल को लेकर LLRM अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे। दीपक के साथ उनके भाई देवेंद्र, भाभी प्रीति और अन्य लोग भी थे। बच्चे का दाएं हाथ का अंगूठा चारा मशीन से कट गया था। परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में बच्चे को काफी देर तक इलाज नहीं मिला। डॉक्टर खड़े बातचीत में लगे रहे। बच्चे के हाथ से खून बहता रहा, वो रोता-बिलखता रहा। जब उन्होंने खुद ही इलाज शुरू किया, तो बच्चा चीखने लगा। जिस पर उनकी जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई।
डॉक्टरों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इसके बाद जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और देवेंद्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बीच-बचाव को आई दीपक की पत्नी को भी नहीं छोड़ा। पीड़ित बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे और डॉक्टर उनके साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान इमरजेंसी में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर नहीं रुके और मारपीट होती रही। इतने के बाद भी बच्चे को इलाज नहीं मिला। बाद में परिजन मेडिकल थाने में तहरीर लेकर पहुंचे।
मामले में थाना प्रभारी अवधेश कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मेडिकल कॉलेज के 5 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया है। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।
यह पढ़ें:
चिता पर लिटाते ही शव के हिलने लगे होंठ, कफन समेत शरीर को लेकर अस्पताल भागे घर वाले