न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ ने काले बिल्ले लगाकर किया रोष प्रदर्शन
न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ ने काले बिल्ले लगाकर किया रोष प्रदर्शन
संशोधित वेतनमान जारी न करने पर जताया रोष
हमीरपुर। सितंबर 21
शिल्पा शर्मा।
हिमाचल प्रदेश न्यायिक कर्मचारी कल्याण संघ के कर्मचारियों ने बुधवार को न्यायलय परिसर में काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन किया । उनकी मांगे ना माने जाने के विरोध में यह कर्मचारी अब काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे।
हिमाचल प्रदेश न्यायपालिका कर्मचारी कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने बताया कि संशोधित वेतन मान ना दिए जाने को लेकर कर्मचारी वर्ग रोष जता रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही मांग है कि उन्हें संशोधित वेतन मान जल्द जारी किया जाए । उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग को नहीं मान लिया जाता तब तक यह रोष प्रदर्शन इस तरह जारी रहेगा ।
राज्य अध्यक्ष परमानंद शर्मा ने बताया कि पूर्व में हुई राज्य कार्यकारणी की बैठक में न्यायिक कर्मचारियों के रोष पर संयुक्त कार्य कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब कर्मचारियों का सब्र का बांध टूट चुका है और इसी के चलते सभी कर्मचारियों ने बुधवार से काले बिल्ले लगाकर रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि 26 सितंबर से गेट मीटिंग व वर्क टू रूल के तहत कर्मचारी कार्य करना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर से सभी जिला न्यायपालिका के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे तथा 21 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
राज्य अध्यक्ष ने सरकार द्वारा जिला न्यायपालिका के कर्मचारियों से किए जा रहे सौतेले व्यवहार पर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन कर्मचारियों को पुराने वेतन मान पर डीए तक नहीं मिल रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उन्हें संशोधित वेतनमान जल्द से जल्द जारी किया जाए। इस अवसर पर राज्य अध्यक्ष परमानंद शर्मा, व्योमेश सचिव, पवन ठाकुर, कमल राठौर, देवराज, मनदीप, कुलदीप, सोहन लाल, सुरेंद्र चौहान, जीत कुमार, नरेश कुमार, विपन शर्मा, घनश्याम व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।