चपरासी बनने के लायक नहीं हो तुम...; हाईकोर्ट में डिप्टी डायरेक्टर को जज ने लताड़कर रख दिया, अधिकारी की घिग्गी बंध गई
Judge Rohit Arya scolds Deputy Director MP High Court
Judge Rohit Arya Scolds Deputy Director: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज रोहित आर्य अपने मानवीय अंदाज के साथ-साथ तल्ख रवैये के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी बेंच की सुनवाई काफी मशहूर है। जज रोहित आर्य जब किसी मामले को सुनते हैं तो उस मामले से जुड़े अधिकारियों पर शामत आई रहती है। अधिकारियों की थोड़ी सी भी गलती-घपलेबाजी मिलने पर जज रोहित आर्य उनकी कायदे की खटिया खड़ी कर डालते हैं और ऐसे में अधिकारियों के मुंह से फिर आवाज नहीं निकलती। फिलहाल जज रोहित आर्य की एक ताजी सुनवाई इस समय काफी चर्चा में है।
दरअसल, जज रोहित आर्य ने हाल ही में रेत के अवैध खनन के एक मामले को लेकर सुनवाई की और इस बीच माइनिंग विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को अपने अड़गड़े में ले लिया। जज रोहित आर्य ने डिप्टी डायरेक्टर को झाड़ लगानी शुरू कर दी। जज रोहित आर्य ने भरी अदालत में डिप्टी डायरेक्टर को यह तक कह डाला कि तुम चपरासी बनने के लायक नहीं हो, तुम्हें अधिकारी किसने बना दिया।
बताया जाता है कि, रेत के अवैध खनन का यह मामला भिंड जिले से जुड़ा हुआ था। यहां रेत के अवैध खनन के संबंध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा रेत के ट्रांसपोर्टेशन के लिए आर्डर जारी किए जा चुके हैं। जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने भी ऑर्डर जारी कर दिए। लेकिन माइनिंग विभाग की तरफ से ट्रांसपोर्टेशन के लिए आदेश जारी नहीं किए गए। जहां इसी बात पर जज रोहित आर्य का पारा चढ़ गया और फिर डिप्टी डायरेक्टर को जिस प्रकार लताड़ा उससे उसकी घिग्गी बंध गई।
बताते हैं कि, जज रोहित आर्य ने जब डिप्टी डायरेक्टर से सवाल किया कि आदेश जारी होने के बावजूद माइनिंग विभाग ने ट्रांसपोर्टेशन के लिए आगे काम क्यों नहीं किया तो इसपर डिप्टी डायरेक्टर के पास कोई उचित जवाब नहीं था। जिसके बाद जज रोहित आर्य को गुस्सा आ गया। जज रोहित आर्य ने डिप्टी डायरेक्टर पर रेत माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि तुम जैसे अधिकारी बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते। इस मामले में भी यही हुआ है। जज रोहित आर्य ने डिप्टी डायरेक्टर नसीहत देते हुए कहा कि तुम अपनी आदतें सुधार लो, नहीं तो निलंबित होने के साथ तुम्हारी नौकरी भी जा सकती है।
जज रोहित आर्य की सुनवाई के वीडियो होते हैं वायरल
आपको बतादें कि, जज रोहित आर्य अपनी सुनवाई में आम लोगों को बड़ा कायदे से समझाते हैं। वह लोगों की बातें सुनते हैं और लोगों को भी भरोसा रहता है कि जज रोहित आर्य की बेंच में उन्हें न्याय मिलेगा। कई बार जज रोहित आर्य कोर्ट आए लोगों से खुद ही यह तक कह देते हैं कि बेकार पैसे खर्च करके कोर्ट के चक्कर काट रहे हो। आराम से खुद से मामला निपटा लो और अगर फिर नहीं निपटता है तो फिर चले आना हमारे पास। जज रोहित आर्य की सुनवाई के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखे जा सकते हैं।