चंडीगढ़: नेशनल शूटर सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में जज की बेटी गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई
Judge daughter arrested in National Shooter Sippy Sidhu murder case
चंडीगढ़: नेशनल शूटर सिप्पी सिद्धू हत्याकांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है| मिल रही जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड मे हिमाचल प्रदेश की एक जज की बेटी को गिरफ्तार किया गया है| जज की आरोपी बेटी की पहचान कल्याणी के रूप में हुई है| बतादें कि, यह बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने की है|
सीबीआई कर रही थी मामले की जांच....
सिप्पी सिद्धू हत्याकांड मामले की जांच सीबीआई के हाथ में ही थी| सीबीआई द्वारा मामले में लगातार जांच की जा रही थी| वहीं सिप्पी सिद्धू हत्याकांड को लेकर आरोपी कल्याणी शक के दायरे में बनी हुई थी| जिसके चलते सीबीआई ने कल्याणी से कई बार पूक्षताक्ष भी कि और आज आखिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया|
2015 में की गई हत्या .... सात साल बाद गिरफ्तारी
बतादें कि, सिप्पी सिद्धू की हत्या 2015 में की गई थी| 20 सितंबर 2015 में चंडीगढ़ के सेक्टर-27 के पार्क में सिप्पी सिद्धू पर गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया था| सिप्पी सिद्धू एक नेशनल शूटर होने के साथ एक एडवोकेट भी थे| सिप्पी की हत्या के बाद पहले पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू की थी लेकिन जब मामला सुलझा नहीं तो फिर इसे 2016 में सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। तबसे सीबीआई भी खाली हाथ जांच में लगी पड़ी थी| फिलहाल, अब सात साल बाद जाके इस मामले में गिरफ्तारी हो गई है|