JSO recruitment 2023 started in himachal

हिमाचल प्रदेश में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर की भर्ती हुई शुरू: जानिए अहम बातें !

HPPSC JSO RECRUITMENT 2023 STARTED

HPPSC JSO Recruitment 2023 started in Himachal Pradesh

HPPSC JSO Recruitment 2023:हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए  एक अच्छी खबर हैं। प्रदेश सरकार के स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में जूनियर साइंटफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इस भर्ती के लिए का आयोजन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जेएसओ के कुल 14 पदों पर भर्ती की जानी है जिनमें से 5 अनारक्षित हैं, जिनके लिए सिर्फ अपने ही राज्य के ही नही बल्कि अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के उम्मीदवार आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल, hppsconline.hp.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जो की 4 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 1 मई 2023 हैं। आवेदन प्रक्रिया के उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपनी अपनी अप्लीकेशन सबमिट करनी होंगी। आवेदन की फ़ीस 400 रुपए हैं जो की उन्हे ऑनलाइन माध्यमों से पे करने होगे। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए फ़ीस 100 रुपये ही है।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/hrtc-conductor-bharti-going-to-be-start-very-soon

https://www.arthparkash.com/recruitment-will-be-done-on-various-posts-in-sub-employment-office-kupvi-and-chaupal

https://www.arthparkash.com/pet2023-neet2023-scheduled-planned