योग गुरु लाला रामदेव द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी के खिलाफ पत्रकारों ने की आवाज बुलंद
योग गुरु लाला रामदेव द्वारा पत्रकार के साथ बदसलूकी के खिलाफ पत्रकारों ने की आवाज बुलंद
पानीपत। (मदन बरेजा) योग गुरु लाला रामदेव द्वारा करनाल में पत्रकार के साथ सवाल पूछने पर की गई बदसलूकी के खिलाफ पत्रकारों की आवाज बुलंद करते हुए आज पानीपत जिले के पत्रकार साथियों द्वारा संविधान चौक से लघु सचिवालय तक निकाले गए रोष मार्च मैं जिस तरह जिले के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाई वह काबिले तारीफ है एक तरफ इसका श्रेय जहां एच यू जे के जिला प्रधान सरदार कुलवंत सिंह और मुख्य सयोंजक व सलाहकार मदन बरेजा की टीम को जाता है वहीं रोष मार्च में शामिल होने एचयूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी वशिष्ट के पहुचने पर टीम का होंसला दुगना हो गया। इस बीच जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री देवेंद्र कथूरिया रोष मार्च में शामिल हुए तो जिले के सभी पत्रकार साथियो ने उनका जोरदार स्वागत किया उन्होंने अंत तक रोष मार्च में शामिल पत्रकारों का साथ दे कर जिले के पत्रकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं निष्ठा प्रकट की।गौरतलब है रोष मार्च में करनाल के वह जाबांज़ पत्रकार संजय रैना भी शामिल हुए जिन्होंने योगगुरु लाला रामदेव से पत्रकार वार्ता के दोरान सवाल पूछा था। रोष मार्च से लेकर योगगुरु लाला रममदेव का पुतला फूंकने और हरियाणा के राज्यपाल के नाम उपायुक्त पानीपत को ज्ञापन सौंपने तक साथ रहे सभी पत्रकार साथीयों और कार्यक्रम का समर्थन करने पहुँची शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों का बहुत बहुत आभार। उम्मीद करते है आगे भी एक काल पर आप सभी पत्रकार इसी तरह एकजुटता दिखाते रहेंगे।