Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab: पंजाब में 4000 शिक्षकों की भर्ती; CM मान देंगे जॉइनिंग लेटर
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पंजाब में 4000 शिक्षकों की भर्ती; CM मान देंगे जॉइनिंग लेटर, शिक्षा मंत्री बोले- 6 हजार शिक्षक और भर्ती करेंगे

Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab

Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab

Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा व्यवस्था पर जमकर काम कर रही है| सीएम भगवंत मान का कहना है कि, वह इस ओर कोई कमी नहीं छोड़ेंगे| शिक्षा व्यवस्था को अच्छे से अच्छे स्तर पर ले जाने के लिए जो भी करना पड़े, वह करेंगे| बतादें कि, इसी कड़ी में आज पंजाब को करीब 4000 शिक्षक और मिलने जा रहे हैं| सीएम भगवंत मान आज लुधियाना में इन शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर देंगे। सीएम मान ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है|

सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ''वादे के मुताबिक हम नए साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने जा रहे हैं.. आज हम लुधियाना में मास्टर कैडर के 3910 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं... मैं पंजाबियों को विश्वास दिलाता हूं कि सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा.. इस नए साल में मेरी सरकार रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय को प्राथमिकता देगी...''

Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab
Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab

अब तक 10 हजार शिक्षक भर्ती, 6 हजार शिक्षक और होंगे भर्ती

बतादें कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार इन नए शिक्षकों की भर्ती के साथ अबतक 10 हजार शिक्षकों की भर्ती को पूरा कर लेगी| इसके साथ ही 6 हजार और शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया जारी रहेगी| यह जानकारी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है|

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करते हुए कहा- ''आज माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान जी लुधियाना में एक मेगा इवेंट में करीब 4000 मास्टर कैडर शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर सौंपेंगे। अब तक हमारी सरकार ने 10,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती की है और 6000 से अधिक के लिए प्रक्रिया चल रही है।''

Joining Letter To 4000 Teachers in Punjab

 

यह पढ़ें - पंजाब पुलिस में नौकरियां; देखें किस पद पर कब निकलेगी वैकेंसी? ये रहा पूरा शेड्यूल