जो रूट ने शतक के साथ किया एशेज का आगाज, डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
BREAKING
चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान; इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर और इंस्टिट्यूट, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना, यहां देखें हिमाचल CM की डिमांड: EVM से न हों चुनाव; सुक्खू बोले- बैलेट पेपर पर चुनाव हों तो शक दूर हो जाये, उधर प्रतिभा सिंह के विचार अलग दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान; चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दांव, AAP सरकार से हर महीने मिलेंगे इतने रुपए, जानिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का इस्तीफा; चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठापटक, लीडरशिप में केवल 16 सीटें ही आईं लोकसभा में सत्र के पहले दिन ही विपक्ष का हंगामा, VIDEO; सदन की कार्यवाही इस तारीख तक स्थगित, राज्यसभा में भी कार्यवाही रुकी

जो रूट ने शतक के साथ किया एशेज का आगाज, डॉन ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे

Joe Root Century

Joe Root Century

Joe Root Stats, AUS vs ENG: एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 152 गेंदों पर नाबाद 118 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. यह जो रूट के टेस्ट करियर का 30वां शतक है. इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों पर 78 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर जैक क्राउली ने 61 रनों का योगदान दिया. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को 2 कामयाबी मिली. स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

जो रूट ने शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ा (Joe Root surpasses Don Bradman in terms of centuries)

वहीं, अब जो रूट ने शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. डॉन ब्रैडमैन के नाम 29 टेस्ट शतक दर्ज है. इसके अलावा जो रूट ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है. जो रूट के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 131 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 131 टेस्ट मैचों में जो रूट के नाम 11 हजार से अधिक रन दर्ज हैं. इसके अलावा इस फॉर्मेट में जो रूट की एवरेज 50 से अधिक रही है.

ऐसा रहा है जो रूट का करियर (Root's career has been like this)

टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट का उच्चतम स्कोर 254 रन है. इसके अलावा जो रूट 5 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. साथ ही इस खिलाड़ी ने 30 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं. जो रूट इंग्लैंड के लिए 158 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. जबकि 32 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बहरहाल, इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 393 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली. जबकि जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया.

यह पढ़ें:

अब इस विदेशी लीग खेलेंगे अंबाती रायुडू, जानें चेन्नई सुपर किंग्स से क्या है कनेक्शन

कप्तान रोहित पर अब सेलेक्टर का फूटा गुस्सा, अपने बयान से क्रिकेट जगत में मचाया तहलका!

MS Dhoni ने गुपचुप IPL से लिया संन्यास? 33 सेकेंड के Video ने फैंस को दिया झटका