जोधपुर एसोसिएशन का जोधपुरियत में होली स्नेह मिलन सानन्द सम्पन्न

जोधपुर एसोसिएशन का जोधपुरियत में होली स्नेह मिलन सानन्द सम्पन्न

Jodhpur Association's Holi meet in Jodhpuriyat Concluded Happily

Jodhpur Association's Holi meet in Jodhpuriyat Concluded Happily

रंगों का जश्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत 

बेंगलूरु। Jodhpur Association's Holi meet in Jodhpuriyat Concluded Happily: हर वर्ष की भांति इस साल भी सुशील धाम में जोधपुर एसोसिएशन का होली स्नेह मिलन सानन्द आयोजित हुआ। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सज्जनराज मेहता ने बताया कि जोधपुर एसोसिएशन द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित 4 स्नेह मिलनों की कड़ी में होली स्नेह मिलन जोधपुर एसोसिएशन के पारिवारिक सदस्यों की गरिमा मय उपस्थिति में ज्योति भन्साली, वन्दना भण्डारी , प्रमिला मेहता, अंजू दुगड़ और संगीता मेहता द्वारा मंगलाचरण से मांगलिक शुरुआत हुई। इस के पश्चात अध्यक्ष कैलाश भन्साली ने स्वागत अभिनंदन किया। मंत्री राजेश भण्डारी ने समुचे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा अंजू जितेंद्र दुगड़ एवं संगीता अनिल मेहता के संयोजन में रंगों का जश्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के विशेष आयोजन ने स्नेह मिलन में चार चांद लगा दिए। मेहता ने बताया कि सभी उम्र के युवक, युवतियों, बालक, बालिकाओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को विशेष रूप से सराहा गया। नृत्य, गायन, हास्य, विनोद से सुसज्जित सभी कलाकारों की प्रतिभा सराहनीय एवं उत्कृष्ट रही। सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। शानदार स्नेह मिलन आयोजन की समूची व्यवस्था में अंजू दुगड़, संगीता मेहता, प्रशांत सिंघी, सज्जन राज मेहता,  सुनील पारख, महेन्द्र भण्डारी, पंकज मेहता, आशा वीरेन्द्र भण्डारी, शुभम सदावत का विशेष सहकार रहा। मंत्री राजेश भण्डारी ने सुशील धाम के दिलीप सुराणा और अर्चना सुराणा तथा सभी सहयोगी बंधुगणों के प्रति आभार व्यक्त किया। सभी सदस्यों का पारम्परिक होली टीके से स्वागत किया गया और सभी ने ठण्डाई तथा स्वरूचि जोधाणा नाश्ते और भोजन का लुत्फ उठाया। मंत्री राजेश भण्डारी, उपाध्यक्ष सज्जन राज मेहता, संरक्षक धीरेन्द्र सिंघी, पदम राज मेहता, लक्ष्मीचंद भण्डारी, राजेंन्द्र लोढा, कोषाध्यक्ष रौनक गुलेच्छा, सहमंत्री नरेन्द्र भण्डारी, कमल भण्डारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक व्यास और राजेंद्र सिंघी ने इस स्नेह मिलन के प्रायोजक डॉ आनंद पुरोहित एवं सीपी व्यास का बहुमान किया। जोधपुर एसोसिएशन सदैव जोधपुरियत का मान सम्मान हेतु संकल्पित रही हैं और रहेगी। यशस्वी कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन अंजू दुगड़ व संगीता मेहता ने किया।