स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर नौकरियां, ये है लास्ट डेट
स्टेनोग्राफर, सीनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर नौकरियां, ये है लास्ट डेट
नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology, NIELIT) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके अनुसार, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, फाइनेंशियल ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट @register-delhi.nielit.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फाइनेंशियल कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से CA/ ICWA/ CS/ MBA (Finance) होना चाहिए। वहीं सीनियर फाइनेंशियल कंट्रोलर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चार्टर्ड अकाउंटेंट/ICWA/ MBA (Finance) / CS /SAS होना चाहिए।
स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से फर्स्ट क्लास होना चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की स्पीड 100/80 wpm हिंदी और इंग्लिश में होनी चाहिए।
ये है वैकेंसी डिटेल्स
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Electronics and Information Technology, NIELIT) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं-इनमें फाइनेंशियल कंट्रोलर 01, Administrative कम फाइनेंस ऑफिसर 02, सीनियर फाइनेंस ऑफिसर 01, असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस 01, असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिन 03, सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स 02, असिस्टेंट 05, स्टेनोग्राफर 07, जूनियर असिस्टेंट 05, साइंटिस्ट डी 03।
इन बातों का रखें ध्यान
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ठीक ढंग से पढ़ना होगा, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें। वहीं नियुक्तिया प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।