Jobs in Chandigarh Teachers Recruitment: चंडीगढ़ में अब नौकरियां ही नौकरियां! इस विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Jobs in Chandigarh: चंडीगढ़ में अब नौकरियां ही नौकरियां! इस विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए कैसे करें अप्लाई, कितनी होगी सैलरी

Jobs in Chandigarh Teachers Recruitment

Jobs in Chandigarh Teachers Recruitment

Jobs in Chandigarh : चंडीगढ़ में नौकरी करने का सपना संजोय बैठे लोगों के लिए अब सुनहरा मौका है| दरअसल, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने नौकरियां ही नौकरियां निकाल दी हैं| शिक्षा विभाग विभिन्न सब्जेक्ट्स के कुल 90 पदों पर भर्तियां करेगा| विभाग की ओर से इस बाबत विधिवत नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है| इसलिए चंडीगढ़ में जो भी अबतक शिक्षक बनने की तैयारी में जुटा हुआ था| वह अब इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता है|

इन विभिन्न सब्जेक्ट्स के कुल 90 पद भरे जाएंगे

बतादें कि, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग यह भर्ती समग्र शिक्षा अभियान के तहत कर रहा है| यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी| इस भर्ती में ट्रेंड ग्रजुएट टीचर्स (टीजीटी) भर्ती किये जाएंगे| विभिन्न सब्जेक्ट्स के जो कुल 90 पद भरे जाने हैं उनमें- टीजीटी इंग्लिश के 17, टीजीटी मैथ के 17, टीजीटी हिंदी के 3, टीजीटी पंजाबी के 2, टीजीटी साइंस नान मेडिकल के 31, टीजीटी साइंस मेडिकल के 4 और टीजीटी सोशल स्टडीज के 16 पद शामिल हैं|

ये है शैक्षणिक योग्यता

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में पास होकर अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं तो उससे पहले आपका यह जान लेना बेहद जरुरी है कि इसके आवेदन के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होनी चाहिए| बतादें कि, आवेदन करने वाले आवेदक के पास बीए, बीएससी नान मेडिकल, बीएड के साथ सीटेट पास की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। शिक्षक भर्ती के लिए सिर्फ रिटन टेस्ट होगा।

आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मान्य

बतादें कि, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने इस भर्ती के लिए आवेदन को सिर्फ ऑनलाइन ही रखा है| विभाग का साफ कहना है कि आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकारें जाएंगे| अन्य किसी माध्यम से आवेदनों की स्वीकृति नहीं होगी| विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आवेदक 12 सितंबर सुबह 9 बजे से आवेदन कर पाएंगे| आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर शाम 5 बजे तक होगी| वहीं आवेदक फीस 6 अक्टूबर दोपहर दो बजे तक जमा करवा सकते हैं। फीस भी आनलाइन जमा होगी। आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से http://online.ctestservice.com/nittertgt/ लिंक जारी किया गया है|

Jobs in Chandigarh Teachers Recruitment
Jobs in Chandigarh Teachers Recruitment