भारत के इस राज्य के CM ने कहा करना होगा ये काम फिर मिलेगी सरकारी नौकरी, पढ़े पूरी खबर
Job Experience is essential to get Government Job, Goa CM Said
Goa Govt Jobs: आज के टाइम में लोग नौकरी की तलाश में दरबदर हो रहे है। नौकरी के लिए कोई शहर छोड़ रहा है तो कोई देश। फिर नौकरी Government हो या Private, लोग बढ़ती मेहंगाई के चलते अपने रोज की रोटी को सही प्रकार से कमाने के लिए धक्के खाते है। फिर चाहे उनकी नौकरी में उन्हें Over Time क्यों न देना पड़े। ये तो बात रही Private Job की पर अगर बात करे सरकारी नौकरी की तो उससे पाना भी मुश्किल था ही पर गोवा के भारत के इस राज्य के CM ने कहा करना होगा ये काम फिर मिलेगी सरकारी नौकरी, पढ़े पूरी खबर प्रमोद सावंत ने सरकारी नौरकरी के लिए और भी सहते लागु करदी है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभागों में भर्ती के लिए अब एक साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है साथ ही उन्होंने कहा कि नए आवेदकों को सीधे सरकारी नौकरी में नहीं लिया जाएगा।
तलेगांव में एक समारोह में दौरान बोले प्रमोद सावंत
उत्तरी गोवा के तलेगांव में एक समारोह में सावंत ने कहा कि भविष्य में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए एक साल का वर्क एक्सपीरियंस (Work Experience) अनिवार्य कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि उचित कर्मचारियों का चयन सुनिश्चित करने के लिए भर्ती नियमों (आरआर) में जरूरी संशोधन किए जाएंगे। सीएम ने कहा कि जहां ग्रेजुएशन पास करने से पहले, कई ने अकाउंट्स और अन्य पदों के लिए आवेदन किया था, यहां तक कि ऐसा ही ट्रेंड पीएसआई पदों के मामले में देखा गया था। अब से ऐसा नहीं होगा, बल्कि सरकारी नौकरी के लिए प्राइवेट सेक्टर में कम से कम एक साल के अनुभव की जरूरत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'गोवा सरकार एक तरफ बुनियादी ढांचा तैयार कर रही है और दूसरी तरफ मानव संसाधन बनाने की योजना भी बना रही है। हम इस बारे में सोच रहे हैं कि प्राइवेट और गवर्नमेंट कैसे मानव संसाधन की इस प्रतिभा का इस्तेमाल कर सकते हैं'