JNU Student Alleges Warden Threatened Him with Expulsion, Seeks Protection

अभी तुम्हें हॉस्टल से गायब करा देता हूं... जेएनयू छात्र ने वार्डन पर धमकाने का लगाया आरोप, सुरक्षा की गुहार!

JNU Student Alleges Warden Threatened Him with Expulsion

JNU Student Alleges Warden Threatened Him with Expulsion, Seeks Protection

नई दिल्ली, 29 जनवरी: JNU Student Accuses Warden of Threat, Seeks Safety!: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर के लोहित छात्रावास में रहने वाले शोधार्थी और जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) के संयुक्त सचिव मोहम्मद साजिद ने हॉस्टल वार्डन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कुलपति को पत्र लिखकर वार्डन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

छात्रसंघ ने किया साजिद का समर्थन

मोहम्मद साजिद के समर्थन में जेएनयू छात्रसंघ भी उतर आया है। छात्रसंघ ने वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बयान जारी किया है।

क्या है पूरा मामला?

साजिद के मुताबिक, 24 जनवरी को तड़के करीब चार बजे वे लोहित छात्रावास के अपने कमरे में थे, तभी हॉस्टल वार्डन डॉ. प्रणब कुमार सुरक्षाकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। वे छात्रावास के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कर रहे थे।

साजिद ने इस दौरान वार्डन से शिकायत की कि उनके फ्लोर पर पिछले एक साल से शौचालय मरम्मत कार्य के चलते बंद हैं, जिससे छात्र काफी परेशान हैं। इस पर वार्डन ने उनका नाम पूछा, जैसे ही उन्होंने अपना नाम बताया, वार्डन भड़क गए और कथित तौर पर धमकी देते हुए कहा—
"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारे काम में दखल देने की? अभी तुम्हें हॉस्टल से गायब करा देता हूं।"

पहले भी मिल चुकी है धमकी

साजिद ने कुलपति और डीन ऑफ स्टूडेंट्स को दी गई शिकायत में लिखा है कि उन्हें पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में जेएनयू जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान छात्र गुटों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें उन्हें 'नजीब' की तरह गायब करने की धमकी दी गई थी।

साजिद ने की सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद से साजिद डरे हुए हैं। उन्होंने कुलपति और डीन ऑफ स्टूडेंट्स से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। इसके साथ ही, उन्होंने वार्डन डॉ. प्रणब कुमार को उनके पद से हटाने और हॉस्टल में बंद पड़े शौचालयों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है।