नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी के सेमीफाइनल में भिडेंगी जेजेटीयू और दिल्ली युनिवर्सिटी
North West Zone Inter University
: शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर और एमडीयू रोहतक के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल
: गुरू जंभेश्वर युनिवर्सिटी हिसार को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान जेजेटी युनिवर्सिटी
झुंझुनूं। North West Zone Inter University: नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरू जंभेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नालाॅजी हिसार को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं का मुकाबला दिल्ली युनिवर्सिटी के साथ होगा, जिसने क्वार्टर फाइनल में कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी को 7 विकेट से मात दी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर और एमडीयू रोहतक के बीच खेला जाएगा।
श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैंपस में चल रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को हुए मुकाबलों की जानकारी देते हुए युनिवर्सिटी के खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में हुए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरू जंभेश्वर युनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालाॅजी हिसार ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मेजबान युनिवर्सिटी के तेज गेंदबाज नवदीप ने मैच की पहली गेंद पर ही अमन को आउट करके हिसार युनिवर्सिटी को बैकफुट पर ला दिया। जिसके बाद स्पिनरों ने मैच को अपनी गिरफ्त में ले लिया। हिसार की ओर से मनोज ने 21 और विकास यादव ने 16 रन का योगदान देते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन पर पहुंचाया। मेजबान युनिवर्सिटी के स्पिनर रजत ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 और राहुल ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं के सलामी बल्लेबाज जतिन कादयान ने 6 चौके व 3 छक्के की मदद से 42 गेंद पर 60 रन व अमित दलाल ने 5 चौके व 2 छक्के की मदद से 47 गेंद पर 50 रन बनाते हुए 15 ओवर में 10 विकेट से अपनी टीम को बडी जीत दिलाई। इस जीत के साथ मेजबान युनिवर्सिटी सेमीफाइनल में पहुंची।
दिल्ली युनिवर्सिटी ने कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी को 7 विकेट से हराया
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी की खराब शुरूआत रही। एक समय पर कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी ने 48 रन पर सात विकेट गंवा दिए। लेकिन रोहित के 36 रन और मनीष के 7 गेंद पर 24 रन की बदौलत कुरूक्षेत्र युनिवर्सिटी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली युनिवर्सिटी की भी शुरूआत खराब रही, जब हर्ष ने उनके दो विकेट झटक लिए। इसके बाद युगल सैनी के 45 रन और अंश के 45 रन की बदौलत दिल्ली युनिवर्सिटी ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
एमडीयू रोहतक बीएनयू उदयपुर को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची
भोपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी उदयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षवर्धन के 39 रन व अनिरुद्ध सिंह के 23 रन की बदौलत 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। एमडीयू रोहतक की तरफ से सुमित ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट व साहिल हुड्डा ने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा कर रही एमडीयू रोहतक को बीएनयू ने शुरुआती झटके देते हुए 15 रन पर 3 विकेट चटका दिए। लेकिन एमडीयू रोहतक ने जतिन रावल के 37 गेंद पर 50 रन और साहिल हुड्डा के 28 गेंद पर 35 रन की बदौलत लक्ष्य को हासिल करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर ने सीडीएलयू सिरसा 5 विकेट से हराया
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चैधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 96 रन बनाए। सिरसा यूनिवर्सिटी की ओर से कनिष्क ने 32 रन बनाए, जबकि अंकुश ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट व धर्मेंद्र ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी यूनिवर्सिटी सीकर ने 18.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शेखावटी यूनिवर्सिटी की तरफ से यश शर्मा ने 33 रन व शुभम ने 17 रन का योगदान दिया।
यह पढ़ें:
श्रीलंका के विकेटकीपर ने लपका हैरतअंगेज कैच, देखकर चकरा जाएगा माथा, धोनी को भी भूल जाएंगे!
'एक्सीडेंट के बाद मैं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा डरा हुआ था', ऋषभ पंत ने पहली बार किया खुलासा
मयंक अग्रवाल के खिलाफ हुई साजिश? पानी समझकर पिया जहरीला लिक्विड, पुलिस तक पहुंचा मामला