गठबंधन में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी जजपा

गठबंधन में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी जजपा

गठबंधन में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी जजपा

गठबंधन में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी जजपा

पिछले ढाई साल की तरह अगले ढाई साल भी मजबूती से चलेगी गठबंधन सरकार – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

- पंजाब में फेल हो चुका कांग्रेस का नेतृत्व परिवर्तन फार्मूला, हिमाचल में नवम्बर में और हरियाणा में दो साल बाद दिख जाएगा परिणाम – दुष्यंत चौटाला


चंडीगढ़, 8 मई।  हरियाणा में भाजपा सरकार की सहयोगी पार्टी जजपा ने साफ कर दिया है कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी भाजपा के साथ ही मिलकर लड़े जाएंगे 
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले ढाई साल से प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ सफलतापूर्वक चल रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ढाई साल इसी तरह गठबंधन सरकार चलेगी और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ा जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब गठबंधन सरकार बनी थी तो लोग कभी एक माह, कभी दो माह, कभी छह माह में सरकार गिरने की बात करते थे। वे रविवार को चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

डिप्टी सीएम ने आगामी नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में कहा कि चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का पिछला चुनाव बीजेपी-जेजेपी गठबंधन ने मिलकर लड़ा था और अब चुनाव घोषित होने पर कैसे चुनाव लड़ा जाए, इस पर दोनों संगठन मिलकर निर्णय लेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन चुनाव को कैसे लड़ेगी, यह दोनों दलों का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर निरंतर चर्चाएं जारी है और दोनों संगठनों का जो फैसला होगा, उसके अनुसार नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव लड़ा जाएगा।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला अगर असलियत में पेट्रोल-डीजल के दाम कम करवाना चाहते हैं तो वे पहले कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स कम करवाएं।। वहीं हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बदलाव का फार्मूला पंजाब में बुरी तरह फेल हो चुका है, और नवम्बर में हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम से वहां किए गए बदलाव का नतीजा भी सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव अभी दो-ढाई साल दूर हैं और कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन का कोई फायदा नहीं होगा।  

पंचयात चुनाव के संदर्भ में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खुशी की बात है कि हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव के लिए 2020 के नए संशोधनों पर स्टे ना करते हुए परमिशन दे दी है। उन्होंने कहा कि  ड्रॉ की आपत्तियां को निपटाने के लिए जिला प्रशासन को आदेश जारी कर दिए गए है और  मामलों के निपटान के साथ ही सरकार चुनाव करवाने को तैयार हैं।

------
 
आबकारी एवं कराधान मंत्री होने के नाते दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष जीएसटी कलेक्शन 16 प्रतिशत से अधिक हुआ है। हरियाणा, देशभर में पांचवें पायदान पर है। पिछले साल 20 हजार 507 करोड़ जीएसटी से आए थे और इस वर्ष 35 हजार 390 करोड़ रुपये जुटाए हैं