जजपा विधायक बोले केजरीवाल को हल्के में न ले सरकार
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

जजपा विधायक बोले केजरीवाल को हल्के में न ले सरकार

जजपा विधायक बोले केजरीवाल को हल्के में न ले सरकार

जजपा विधायक बोले केजरीवाल को हल्के में न ले सरकार

विधायकों को साथ लेकर चले सरकार

चंडीगढ़, 15 मार्च। पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद हरियाणा में बढ़ती सक्रियता का मुद्दा आज विधानसभा में उठा। सदन के वयोवृद्ध जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने मुख्यमंत्री समेत सभी को आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से सचेत रहने की नसीहत दे डाली। 
पंजाब में सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा व हिमाचल में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हरियाणा के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री आप में शामिल होने शुरू हो चुके हैं।
मंगलवार को हरियाणा विधानसभा में नारनौंद विधानसभा से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में एक जातिसूचक कहावत कहते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को हल्के में न लें भाजपा सरकार। रामकुमार गौतम ने कहा कि पंजाब और दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सरकार बनाने का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल का है। इस संकेत को समझते हुए सरकार को सभी विधायकों को साथ लेकर चलना चाहिए। गौतम ने कहा कि जिस स्पीड से आप बढ़ रही है उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
गौतम की टिप्पणी पर स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता के हस्तक्षेप के बाद स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने वैश्य बिरादरी पर सुनाई गई कहावत को सदन की कार्यवाही से बाहर किया। इसके बाद गौतम ने भी जातिसूचक शब्दों को वापस लेते हुए कहा कि वह तो सदन का ध्यान सिर्फ अरविंद केजरीवाल की तरफ आकर्षित करना चाहते थे।