JJP leader Satbir Kharb committed suicide, see what were the allegations
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

जेजेपी नेता सतबीर खर्ब ने की आत्महत्या, देखें क्या लगे थे आरोप

Panipat-Suside

JJP leader Satbir Kharb committed suicide, see what were the allegations

पानीपत। गांव की एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद हरियाणा के पानीपत (Panipat) में बुधवार को जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता सतबीर खर्ब (Satbir Kharb) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर ली। छेडछाड़ के आरोप लगने के बाद से वह परेशान था। जहर खाने से पहले उसने एक वीडियो जारी कर एक महिला और उसकी 2 बेटियों समेत कई लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप लगाए हैं।

काफी समय से जुड़े थे जेजेपी से

गांव नारा निवासी सतबीर खर्ब (Satbir Kharb) काफी समय से राजनीति में सक्रिय थे। फिलहाल वह जजपा से जुड़े हुए थे। उन्होंने बुधवार को नारा गांव में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। मौत से पहले सतबीर खर्ब का हॉस्पिटल से एक वीडियो सामने आया है। मृतक ने वीडियो में एक महिला और उसकी 2 बेटियों समेत 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप लगाए हैं। उसने वीडियो में सभी के नाम लिए हैं।

मानसिक रूप से परेशान थे सतबीर 

मृतक सतबीर गांव की महिला द्वारा छेड़छाड़ के आरोप लगाए जाने के बाद से मानसिक रूप से परेशान था। परिजनों ने कहा कि राजनीतिक रसूख और सामाजिक व्यक्ति होने के चलते लोक लाज के चलते उसने आत्महत्या की है। परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। परिजनों ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल मृतक का शव पानीपत के शव गृह में रखवाया गया। पुलिस छानबीन कर रही है।