अभय चौटाला के बयान पर जजपा का पलटवार

अभय चौटाला के बयान पर जजपा का पलटवार

Abhay Chautala's Statement

Abhay Chautala's Statement

जिला अध्यक्ष दिलबाग नैन बोले कैथल रैली फ्लॉप होने से बौखलाई इनेलो, जेजेपी रैली को लेकर अभय सिंह के आरोप निराधार
कहा माफी नहीं मांगी तो करेंगे मानहानि केस

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा

पंचकूला। Abhay Chautala's Statement: इनेलो से दो फाड़ होकर जजपा के गठन के बाद से चौटाला परिवार अलग अलग राजनीतिक चुनौतियों से घिरा रहा है। जन नायक जनता पार्टी की 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल की जयंती पर सीकर में हुई ऐतिहासिक रैली को लेकर इनेलो और जजपा पार्टियां एक बार फिर आमने सामने आ गई हैं। रैली को लेकर हाल ही में विधायक अभय सिंह द्वारा लगाए आरोपों का जेजेपी ने खंडन किया है। 

चंडीगढ़ में जेजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पंचकूला जिला अध्यक्ष दिलबाग ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कैथल रैली के विफल होने के कारण इनेलो बौखला गई है इसलिए इनेलो विधायक बिना तथ्य के जेजेपी पर आरोप लगा रहे है। नैन के साथ इस मौके पर कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रजनी बाला धीमान, महिला प्रदेश महासचिव सुदेश पवार, जिला प्रवक्ता बलबीर कुमार सैनी, एडवोकेट, इनसो जिलाध्यक्ष विकास मलिक, एडवोकेट व रितिक नैन मौजूद रहे। नैन ने अभय चौटाला को चुनौती देते हुए कहा कि वे आरोप साबित करें या फिर झूठा भ्रम फैलाने के लिए जेजेपी से माफी मांगे अन्यथा जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से उन पर मानहानि का केस किया जाएगा।  

कैथल रैली के फ्लॉप 

जेजेपी प्रवक्ता दिलबाग नैन ने कहा कि जेजेपी की सीकर की कामयाबी और इनेलो की कैथल रैली के फ्लॉप होने से अभय चौटाला झूठ बोलकर खुद की नाकामियां छिपाने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सीकर रैली में महिलाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर थी और पार्टी की महिला कार्यकर्ता जोश-उत्साह के साथ राजस्थान पहुंची थी, न की उनको झूठ बोलकर या फिर कोई लालच देकर रैली में ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अभय सिंह का एक हजार रुपए की पर्ची काटने का बयान उनकी झूठ बोलने की आदत को दर्शाता है। 

जेजेपी ने कोई रसीद काटी तो अभय लाकर दिखाएं

अगर जेजेपी द्वारा कोई रसीद काटी गई तो अभय सिंह हमें लाकर दिखाएं अन्यथा वे माफी मांगे। दिलबाग नैन ने कहा कि उनके पास रैली में गई सभी महिलाओं के फोन नंबर है, उनसे बात करके सच और झूठ का पता लगाया जा सकता है।

यह पढ़ें:

महापौर कुलभूषण गोयल ने 150 लाख रुपये से सड़कों की रिकार्पेटिंग का शुभारंभ किया

पंचकूला नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम पर नग्गल में हमला, गाडिय़ां तोड़ी

डॉ. सुशील गुप्ता ने एचपीएससी और हरियाणा सरकार पर उठाए सवाल