Jito started its Chandigarh chapter

जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जितो ) ने की चंडीगढ़ चैप्टर की शुरुआत

Jeeto started its Chandigarh chapter

Jito started its Chandigarh chapter

Jito started its Chandigarh chapter- जैन समाज की अग्रणी समाजसेवी एवं आर्थिक सहायता संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन (जीतो) (JITO) ने मंगलवार को जीरकपुर के एक होटल (Zirakpur Hotel) में आयोजित समारोह में अपने चंडीगढ़ चैप्टर की शुरुआत की। जीतो नार्थ जोन के चेयरमैन बजरंग बोथरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार (Indian Government) के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल व पूर्व सांसद सत्यपाल जैन (Additional Solicitor General and former MP Satyapal Jain) मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। चंडीगढ़ चैप्टर की स्थापना पर सात संस्थापक निदेशक सदस्य तथा 30 संरक्षक सदस्यों ने जीतो की सदस्यता ग्रहण की। 

सत्यपाल जैन (Satyapal Jain) ने जीतो द्वारा चंडीगढ़ चैप्टर की शुरूआत किए जाने पर बधाई दी तथा जीतों की ओर से कराये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भले ही वह भाजपा (BJP) से जुड़े हैं लेकिन गैर राजनीतिक जीतो संस्था जिस तरह के काम कर रही है,उससे यह भावना सुदृढ़ हुई है कि एक दूसरे की मदद से आगे बढ़ा जा सकता है। उन्हें जीतो की ओर से कराये जा रहे प्रकल्पों को लेकर कहा कि इससे उन्हें भी गर्व की भावना महसूस हो रही है। उन्होंने संस्था को अपनी तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट (Advocate) अजय जैन व लोकेश जैन ने सभी मेहमानों तथा जीतो की टीम का स्वागत किया और आश्वासन दिलाया कि चंडीगढ़ चैप्टर भी दूसरे चैप्टरों की तरह शीघ्र ही नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने चंडीगढ़ में शीघ्र ही प्रशासनिक ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की आशा व्यक्त की। इस मौके पर जैन समाज से जुड़े एक सज्जन ने जमीन का भी ऑफर दे दिया। जीतो एडमिनिस्ट्रेटिव फाउंडेशन (administrative foundation) के इस कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी हिमांशु जैन, आशिका जैन, राहुल जैन, डा. प्रज्ञा जैन (आईपीएस), नीतेश जैन (आईएएस) समेत अनेक अधिकारी  

व जैन समुदाय के लोग शामिल हुए। उन्होंने जीतो के साथ बिताए समय के अनुभव भी सांझा किए। आशिका जैन ने जीतो से जुड़ी कई यादें ताजा करते हुए कहा कि मंसूरी में जहां आईएएस की ट्रेनिंग होती है वहां पर भी अब एक जैन समाज से जुड़े ट्रेनिंग लेने पहुंचे अधिकारियों की अलग पहचान बन चुकी है। उनसे उनकी भावनाओं व आस्था के अनुरूप खाने व रहने का प्रबंध किया जाता है। इसी प्रकार कोचिंग सेंटरों में भी उन्हें जैन समाज के बच्चों के अनुरूप सुविधायें दी जाती हैं। उनके पति हिमांशु जैन जो पंजाब के सीएम के एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेट्री हैं ने अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि उनकी शादी भी जीतो के माध्यम से हुई है। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभव सांझे किये। यहां बता दें कि श्रमण आरोग्य के माध्यम से भी जीतो जैन साधु साध्वियों के स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं तथा हर समुदाय के जैन साधु संतों के लिए मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाता है।

देश दुनिया में जीतो के 70 चैप्टर

बजरंग बोथरा ने बताया कि जैन समाज के कारोबारियों के बीच आपसी समन्वय बनाने के उद्देश्य से जीतो की स्थापना की गई थी। देश व विदेश में जीतो के 70 चैप्टर कार्यरत हैं। जीतो की ओर से जीतो बिजनेस नेटवर्क, जीतो प्रोफेशनल फोरम, जीतो जॉब्स, जीतो सेंटर फॉर एक्सीलेंस, जीतो मेट्रीमोनी, जीतो गेम्स, जीतो इंटरनेशनल विंग, जीतो लेडीज विंग, जीतो यूथ विंग के अलावा जीतो एडमिनिस्ट्रेटिव फाउंडेशन तथा  श्रमण आरोग्य जैसे बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स चलाए जा रहे हैं। जीतो एडमिनिस्ट्रेटिव फाउंडेशन द्वारा आईएएस/ आईआरएस/ आईपीएस आदि यूपीएससी की तैयारी कर रहे जैन विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय कोचिंग दी जाती है तथा उनके हॉस्टल, भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाती है। जीतो द्वारा तैयार किए गए अनेक आईएएस/आईआरएस/आईआरएस अधिकारी देश भर में प्रशासनिक स्तर पर सेवाएं दे रहे हैं। 

 

यह भी पढ़ें: