रिलायंस ने लॉन्च किया Jio AirFiber, देश के हर कोने तक पहुंचेगा हाई स्पीड इंटरनेट
- By Sheena --
- Tuesday, 19 Sep, 2023
Jio Reliance Launch Jio AirFiber Internet Speed High Know The Price
Jio AirFiber Launch - रिलायंस जियो ने इंटरनेट की दुनिया में धमाका कर दिया है। आज गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर रिलायंस जियो ने अपना जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है। रिलायंस ने इस साल हुई अपनी AGM में Jio AirFiber की लॉन्च डेट की जानकारी दी थी। यह कंपनी की नई वायरलेस इंटरनेट सेवा है जिसका नाम Jio AirFiber है। कंपनी ने इसे पोर्टेबल वायरलेस इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया है। जिसे यूजर्स ऑफिस, घर या कहीं और आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
गणेश चतुर्थी के मौके पर आज शेयर बाजार रहा बंद , NSE और BSE में कोई काम नहीं होगा
जियो एयर फाइबर की कीमत 3,999 रुपये है, जिसमें सिक्योरिटी मनी भी शामिल है। जबकि जियो फाइबर के लिए यूजर्स को 599 रुपये मासिक जीएसटी देना होगा। इसके साथ ही एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम से दो प्लान लॉन्च किए गए हैं। एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह के स्पीड प्लान मिलेंगे, 30 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस। कंपनी ने शुरुआती 30 एमबीपीएस प्लान की कीमत 599 रुपये रखी है। जबकि 100 एमबीपीएस प्लान की कीमत 899 रुपये है।
सऊदी अरब और रूस ने बढ़ाई कच्चे तेल की कीमतें, 8 फीसदी महंगा हुआ कच्चा तेल
दोनों प्लान में ग्राहकों को 550 से ज्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप्स मिलेंगे। कंपनी ने 100 एमबीपीएस स्पीड वाला 1199 रुपये का प्लान भी पेश किया है। ऊपर मिलने वाले चैनल और ऐप्स के अलावा नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने जियो एयर फाइबर सर्विस को दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में लाइव कर दिया है।
बता दें कि Jio AirFiber लोगों तक वायरलेस इंटरनेट पहुंचाने का एक नया तरीका है। जहां ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हो सकती है। इसकी मदद से उन इलाकों में इंटरनेट सेवा मुहैया करायी जा रही है. इसे आप सिर्फ फोन के लिए ही नहीं बल्कि ब्रॉडबैंड सर्विस के विकल्प के तौर पर भी मान सकते हैं। इसमें यूजर्स को 1Gbps से ज्यादा की स्पीड मिलेगी, जो फिलहाल मोबाइल पर उपलब्ध नहीं है। Jio के मुताबिक, Jio AirFiber न केवल कॉम्पैक्ट है बल्कि इसे सेट करना भी बहुत आसान है। यूजर को इसे प्लग इन करके ऑन करना होगा और फिर आपका काम आसानी से हो जाएगा।
5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस तकनीक का उपयोग करके घरों और कार्यालयों में वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान की जाएगी। जियो के इस ऐलान के बाद इंटरनेट सर्विस इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि जियो अपनी इस सेवा से क्या क्रांति लाने जा रहा है?
जानिए क्या है रिलायंस का प्लान
1.जियो की योजना फाइबर एयर के जरिए 20 करोड़ घरों और इमारतों तक पहुंचने की है।
2.जियो एयर फाइबर के लॉन्च से जियो हर दिन 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ सकेगा।
3.जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किलोमीटर तक फैला हुआ है।
4.औसतन, ऑप्टिकल फाइबर पर एक ग्राहक प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा की खपत करता है, जो कि Jio की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है।
5.उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, Jio ने 5G नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और एप्लिकेशन को मिलाकर एक व्यापक प्लेटफॉर्म विकसित किया है।
6.Jio True 5G लैब रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क, नवी मुंबई में स्थित होगी।