JIMPA visits MP Nagda water supply scheme

ब्रम शंकर जिम्पा ने मध्य प्रदेश की नागदा जल सप्लाई स्कीम का दौरा किया, नागदा प्रोजैक्ट की अच्छी प्रैक्टिसज को पंजाब में चल रहे नहरी प्रोजेक्टों में भी लागू करने की हिदायत

JIMPA-visits-MP-Nagda-water

JIMPA visits MP Nagda water supply scheme

JIMPA visits MP Nagda water supply scheme : चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा (Bram Shankar Gympa) ने नदियों के पानी पर आधारित बहु गाँवों वाली जल सप्लाई स्कीम नागदा का प्रतिनिधिमंडल सहित दौरा किया। इस स्कीम के द्वारा 22 गाँवों को जल सप्लाई किया जा रहा है। इस दौरे का उद्देश्य पंजाब के मेगा प्रोजेक्टों की वित्तीय और तकनीकी स्थिरता सम्बन्धी ज्ञान हासिल करना था जिससे लम्बे समय तक पानी की गुणवत्ता से प्रभावित पंजाब के गाँवों को साफ़ और सुरक्षित पानी मुहैया करवाया जा सके।

22 गांवों में होती है पानी की सप्लाई / Water is supplied in 22 villages

इस दौरे के दौरान जिम्पा (Gympa) को बताया गया कि मध्य प्रदेश के नागदा में चंबल नदी पर बाँध बना कर पानी को इक_ा किया जाता है। इसके बाद वाटर ट्रीटमैट प्लांट में इसका शुद्धिकरण और कीटाणु मुक्त करने के बाद प्लांट की टैंकी के द्वारा 22 गाँवों की टैंकियों में भेजा जाता है। सम्बन्धित ग्राम पंचायतों और जल और सेनिटेशन कमेटियों की तरफ से उपभोक्ताओं से 80 रुपए प्रति महीना प्रति घर के हिसाब से महीनावार बिल वसूला जाता है। सभी 22 गांवों के हरेक घर को इस स्कीम के द्वारा पानी सप्लाई किया जाता है।

मंत्री ने गांवों के सरपंचों से उनके तजुर्बे पूछे / The minister asked the Sarpanchs of the villages about their experiences

इस प्रोजैक्ट (Project) की ख़ासियत यह है कि सभी 22 गाँवों की कमेटियों के पास पिछले एक साल के दौरान सभी खर्चे करने के बाद लगभग 8 से 10 हज़ार रुपए बचत रकम पड़ी है और सभी गाँव वित्तीय, तकनीकी और संस्थागत ढांचे की स्थिरता के साथ चल रहे हैं। जिम्पा ने इस प्रोजैक्ट के साथ ही जुड़े अलग-अलग गाँवों के पंचों-सरपंचों और अन्य लोगों से उनके तजुर्बे पूछे। जिम्पा को बताया गया कि पहले-पहल पानी के बिल इक_ा करने में काफ़ी मुश्किल आती थी परन्तु मध्य प्रदेश के जल निगम और कमेटियों के आपसी सहयोग और सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों के कारण अब यह समस्या ख़त्म हो गई है। अब सभी गाँव वासी सुरक्षित और साफ़ पानी की अहमीयत को समझते हुये हर महीने समय पर बिल देते हैं।

जिम्पा ने पंजाब में चल रहे प्रोजेक्टों बारे जानकारी दी / JIMPA informed about ongoing projects in Punjab

जिम्पा ने इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब में चल रही नहरी और नदी के पानी पर आधारित बनाए जा रहे प्रोजेक्टों के बारे विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाब देश के उन अग्रणी राज्यों में शुमार है जहाँ पंजाब के सभी ग्रामीण घरों में पाईपों के द्वारा पीने वाले पानी की सप्लाई की जा रही है। बाद में जिम्पा ने नागदा प्रोजैक्ट का दौरा करने वाले पंजाब के प्रतिनिधिमंडल को हिदायत की कि वह नागदा प्रोजैक्ट की अच्छी प्रैकटिसज़ को पंजाब में चल रहे नहरी प्रोजेक्टों में भी लागू करें। इस मौके पर उज्जैन के विधायक दलीप सिंह गुज्जर, रज़ेस दुबे, निगरान इंजीनियर होशियारपुर और जल निगम इन्दौर के जनरल मैनेजर इंजीनियर जे. पी. गनोट समेत स्थानीय गाँवों के पंच-सरपंच उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

पंजाब में 7 आईएएस व पीसीएस अधिकारी गिरफ्तार, अवैध प्लांट अलॉटमेंट में किया था घोटाला

 

ये भी पढ़ें ...

सरकारी इमारतों पर लगेंगे सोलन पैनल, मंत्री अमन अरोड़ा ने दिए एनओसी प्रक्रिया तेज करने के आदेश