हरियाणा में झूला टूटने का हादसा; 50 फीट ऊपर से नीचे गिरे लोग, चल रहा था, मेले में दहशत का माहौल बना
Jhoola Accident In Rewari
Jhoola Accident In Rewari: जब भी कहीं मेले लगते हैं तो वहां नानाप्रकार के झूले जरूर लगाए जाते हैं। मगर ये झूले अब लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में चलते झूले अचानक टूटते हुए देखे गए हैं। वहीं अब एक ऐसी ही खबर हरियाणा से है। जहां रेवाड़ी स्थित हुडा ग्राउंड में लगे मेले में रविवार रात एक आसमानी झूला चलते-चलते अचानक टूट गया।
बताया जाता है कि, इस चलते झूले की एक ट्रॉली टूटकर नीचे आ गिरी। जिस ऊंचाई से ट्रॉली नीचे गिरी। वह ऊंचाई करीब 50 फीट बताई जा रही है। ट्रॉली में तीन लोग सवार थे। खैर तीनों की किसी तरह से जान बाल-बाल बच गई है। लेकिन तीनों लोग घायल हुए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बतादें कि, हादसे के बाद मेले में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। लोगों में भगदड़ मच गई। फिलहाल हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है। मेला संचालक से पूछताक्ष की जा रही है। मेले में सुरक्षा के नाम पर यह बड़ी लापरवाही है।
बड़ा हादसा होने से कैसे टला?
बताया जाता है कि, चलते झूले से टूटकर यह ट्रॉली न किसी से टकराई और न किसी के ऊपर गिरी। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया और इस ट्रॉली में सवार तीनों लोगों की जान भी बच गई। बताते हैं कि, रविवार होने के चलते मेले में भीड़ भी काफी ज्यादा थी। झूला भी काफी लोग झूल रहे थे। जिस वक्त ट्रॉली झूले से टूटकर नीचे गिरी। उस वक्त नीचे देखने वालों की भीड़ भी मौजूद थी।
मोहाली में झूला टूटने का हादसा याद है?
मालूम रहे कि, सितम्बर 2022 में चंडीगढ़ से सटे पंजाब के मोहाली में झूला टूटने का बड़ा हादसा हुआ था। मोहाली के फेज 8 स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित मेले में एक टावर झूला चलते हुए अचानक से जमीन पर आ गिरा था। जिस वक्त यह हादसा (Mohali Jhoola Accident) हुआ था उस दौरान झूला टावर पर करीब 50 से 60 फ़ीट की ऊंचाई पर था व और ऊपर की ओर जा रहा था लेकिन इसी बीच एकदम से यह तेज स्पीड से नीचे आने लगा और देखते ही देखते कुछ सेकेंड्स में जमींदोज हो गया।
झूले में कई लोग (लगभग 25 से 30 लोग) मौजूद थे। जहां झूला गिरने के साथ यह सभी लोग भी काफी बुरी तरीके से नीचे आकर गिरे। बस हादसे में गनीमत इतनी रही थी कि किसी की जान नहीं गई थी। लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल जरूर हुए थे। घायलों को सिर, गर्दन, पीठ, कमर, पेट और नाक आदि पर गंभीर चोटें आई थीं।
पूरी खबर वीडियो सहित- मोहाली में हुआ खौफनाक हादसा: मेले में अचानक गिरा चलता झूला, लोग गेंद की तरह उछलते हुए जमीन पर गिरे, मंजर रूह कंपा देने वाला