झारखंड में बड़ा रेल हादसा, इतने यात्रियों की मौत; हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस तेज रफ्तार में पटरी से उतरी, डिब्बे मालगाड़ी से टकराए VIDEO
Jharkhand Major Rail Accident Howara-Mumbai Express Derailed Deaths
Howrah Mumbai Express Derailed: पिछले कुछ ही दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई रेल हादसे सामने आए हैं। रेल हादसों की संख्या अचानक से बढ़ गई है। वहीं अब झारखंड में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। झारखंड के चक्रधरपुर मंडल में बाराबंबो स्टेशन के नजदीक हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस (12810) अचानक पटरी से उतर गई।
इस हादसे में ट्रेन के अधिकतर डिब्बे बेपटरी हो गए और एक-दूसरे से टकराकर इधर-उधर बिखर गए। इस बीच ट्रेन के डिब्बे पास ही दूसरी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बों से भी टकराए। मालगाड़ी भी पटरी से उतरने के कारण रुकी हुई थी। हादसे में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं हादसे के बाद मौके पर रेलवे मेडिकल टीम, रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ रेसक्यू टीमें और एंबुलेंस मौजूद हैं। NDRF की मदद से राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को जल्द से जल्द इलाज देने के लिए अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिये गए हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। साथ ही राजनेता भी मौजूद हैं।
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत
वहीं इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। दोनों लाशें ट्रेन में फंसी हुईं थीं। लाशें एनडीआरएफ़ की मदद से बाहर निकाली गईं। इसके अलावा इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। वहीं जो यात्री सुरक्षित हैं, उन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उनके लिए चक्रधरपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की गई है। साथ ही कई यात्री बसों में भी भेजे जा रहे हैं।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी
बताया जाता है कि, यह रेल हादसा मंगलवार सुबह 3.30 बजे के करीब हुआ। ट्रेन हावड़ा से चलकर मुंबई सीएसएमटी जा रही थी। लेकिन चक्रधरपुर स्टेशन से कुछ दूर पहले बाराबंबो स्टेशन के नजदीक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। यहां पहले से ही डाउनलाइन में एक मालगाड़ी पटरी से उतर चुकी थी। इस बीच हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस जब यहां से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरी तो पटरी से उतर गई।
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद ये ट्रेनें रद्द
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। ट्रेनें डायवर्ट करके चलाई जा रहीं हैं। मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा कि, हादसे के बाद कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, 22861 हावड़ा से कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015 और 18019 खड़गपुर से धनबाद एक्सप्रेस और 12021-12022 हावड़ा बारबेल एक्सप्रेस, ये तीन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
जबकि तीन ट्रेनें, 18114 बिलासपुर से टाटा एक्सप्रेस को राउरकेला में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, 18190 एर्नाकुलम से टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है और 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। सीपीआरओ ने बताया कि, 80% से अधिक यात्रियों को बसों और अन्य प्रमुख माध्यमों से नजदीकी स्टेशनों पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें एक विशेष रेक के साथ आगे की यात्रा करने का विकल्प प्रदान किया जा रहा है।
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी हुए
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मध्य रेलवे सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा, "हमने रास्ते में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं... छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर यह नंबर 022 22 69 4040 है। नागपुर, सेवाग्राम, वर्धा, बुसावल, बडनेरा, शेगाव जैसे रास्ते में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और इन्हें सोशल मीडिया हैंडल से प्रचारित किया गया है. जो नीचे दिए गए इस प्रकार हैं।
- Mumbai CSMT- Rly 55993, P&T 022-22694040
- DADAR- Rly 57390, FCT 9136452387
- KALYAN- Rly 63361, FCT 8356848078
- THANE- Rly 61290, FCT 9321336747
- KGP HELP DESK NUMBER 63764, 03222-293764
- BSNL No. 03222293764
- Tatanagar: 06572290324
- Chakradharpur: 06587 238072
- Rourkela: 06612501072/ 06612500244
- Howrah: 9433357920/ 03326382217
- Jharsuguda: 06645-272530
- Ranchi: 0651-27-87115
- SHM Help Desk: 6295531471, 7595074427
- Nagpur: 7757912790
बिहार में टला था बड़ा रेल हादसा
बीते कल ही बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टला था। दरअसल, बिहार के समस्तीपुर में सोमवार दोपहर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन (12565) अचानक 2 हिस्सों में बंट गई थी। ट्रेन के आधे से ज्यादा डिब्बे इंजन से अलग-थलग हो गए और पीछे छूट गए। जबकि इंजन दो डिब्बों को लेकर आगे बढ़ता चला गया। इस बीच ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि, ट्रेन के डिब्बों के अलग होने के बाद भी किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित रहे। ऐसे में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते रह गया।
गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी
इससे पहले 18 जुलाई को यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) पटरी से उतर गई थी। जिसमें दो लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल हुए थे। वहीं इस रेल हादसे के बाद कुछ जगहों पर मालगाड़ियां पटरी से उतरकर पलटते हुए देखी गईं।
पिछले महीने पश्चिम बंगाल में हुआ था भीषण ट्रेन हादसा
गोंडा ट्रेन हादसे से पहले 17 जून को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। यहां रंगापानी स्टेशन के नजदीक कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (13174) को एक तेज रफ्तार मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर के वक्त कंचनजंगा एक्सप्रेस रुकी हुई थी और ट्रैक पर खड़ी थी। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निकली थी।
ट्रेन अगरलता से चलकर सियालदह की तरफ जाने वाली थी। वहीं मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर इतनी भीषण रही कि, हादसे में दोनों ट्रेनों के डिब्बे ट्रैक से हटके हवा में उछलकर एक-दूसरे के ऊपर जा चढ़े और इधर-उधर बिखर गए। इस हादसे में 3 रेल कर्मियों के साथ आठ से नौ लोगों की मौत हो गई थी।
पिछले साल हुआ बालासोर ट्रेन हादसा याद है
पिछले साल 2 जून को ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) का मंजर अब तक भुलाए नहीं भूलता है। कैसे यहां एक खड़ी मालीगाड़ी और दो पैसेंजर ट्रेनों की आपस में भयानक टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।