झारखंड के CM हेमंत सोरेन गायब! ED को मिल नहीं रहे, दिल्ली से रांची तक लोकेशन ट्रेस कर रही टीम, पुलिस साथ, गिरफ्तार हो सकते
Jharkhand CM Hemant Soren Location Not Available During ED Inquires In Delhi
Hemant Soren Land Scam: जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के CM हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। वह किसी भी वक्त गिरफ्तार किए जा सकते हैं। सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली से रांची तक हलचल तेज हो रखी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन की इस वक्त कहीं जानकारी नहीं मिल रही है। वह कहां हैं, कुछ पता नहीं चल रहा है।
कहा जा रहा है कि, ईडी से बचने के लिए सीएम हेमंत सोरेन कहीं गायब हो गए हैं। दरअसल, ईडी आज दिल्ली में हेमंत सोरेन के शांति निकेतन आवास पर पहुंची हुई थी। ईडी को यहां हेमंत सोरेन से पूछताछ करनी थी लेकिन वह आवास पर नहीं मिले। इसके बाद ईडी ने जब दिल्ली से रांची तक अन्य ठिकानों पर हेमंत सोरेन को ट्रेस किया तो कहीं भी उनकी मौजूदगी नहीं मिली।
दिल्ली पुलिस साथ रही
ईडी जब आज दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पूछताछ करने पहुंची तो इस दौरान साथ में दिल्ली पुलिस भी मौजूद रही। हेमंत सोरेन के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस का सख्त पहरा था। जबकि अंदर ईडी के साथ पैरामिलेट्री फोर्स के जवान मौजूद थे। दिल्ली पुलिस बाहर से किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रही थी। यहां तक की हेमंत सोरेन के करीबी भी बाहर से लौटाए जा रहे थे।
ED ने हाल ही 10वां समन भेजा था
जमीन घोटाले के इस मामले में पहले ही 10 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और इनसे मिले सबूतों के आधार पर ईडी हेमंत सोरेन पर शिकंजा कस रही है। ED ने हाल ही CM हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजा था और दिल्ली में पूछताछ के लिए शामिल होने के लिए कहा था। इससे पहले 9 समन भेजने पर जब हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे तो ईडी ने खुद रांची जाकर 20 जनवरी को सोरेन से पूछताक्ष की थी। लेकिन पूछताक्ष पूरी न होने पर ईडी ने 10वीं बार सोरेन को समन भेजा था। ईडी ने CM हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले को लेकर मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया हुआ है।
राज्यपाल ने कहा- सीएम को जवाब देना होगा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED के समन पर झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री आज जवाब नहीं दे रहे हैं तो उन्हें कल जवाब देना होगा। इसलिए एक सच्चे नागरिक के रूप में हमें काम करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत संतोषजनक नहीं है। मैं ये बात कई बार व्यक्त कर चुका हूं। कार्रवाई तो करनी ही पड़ेगी।
कमाल है, एक राज्य का मुख्यमंत्री ही गायब हो गया
CM हेमंत सोरेन के गायब होने पर बीजेपी के लोग जमकर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि, शर्म की बात है कि एक राज्य का मुख्यमंत्री ही गायब हो जा रहा है। ईडी के सामने पेश न होना पड़े इसलिए भगोड़ा बना घूम रहा है। झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल ने कहा कि, ईडी अधिकारियों के डर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लापता होने की सूचना न्युज चैनलों के माध्यम से प्राप्त हो रही है। अगर इस खबर में सत्यता है तो, यह झारखंड के लिए संवैधानिक संकट की स्थिति है। महामहिम जी से निवेदन है कि वो मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री को तलब कर जांच एजेंसी से भागने का कारण पूछें।
बाबूलाल ने कहा कि, झारखंड की साख और प्रतिष्ठा दांव पर है। अपनी इन हरकतों से हेमंत ने हमारे आदिवासी समाज की प्रतिष्ठा और गौरव को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। झारखंड पुलिस के डीजीपी ये जबाव दें कि, मुख्यमंत्री हेमंत सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़कर रात को कैसे बाहर निकल कर भाग सकता है? सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों को बर्खास्त करें और तत्काल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सुरक्षित रूप से हाजिर करें। आखिर एक राज्य का मुख्यमंत्री भगोड़ा कहलाने का पाप कैसे कर सकता है? शर्मनाक!