झांसी अग्निकांड: कब थमेगा मौत का सिलसिला? अब तक 18 बच्चों की मौत; 15 की रात को बरपा कहर अब भी दे रहा जख्म

झांसी अग्निकांड: कब थमेगा मौत का सिलसिला? अब तक 18 बच्चों की मौत; 15 की रात को बरपा कहर अब भी दे रहा जख्म

Medical College Fire Incident:

Medical College Fire Incident:

झांसी: Medical College Fire Incident:: मेडिकल कॉलेज एनआइसीसीयू (निक्कू) वार्ड में हुए, अग्निकाण्ड में बचने वाले एक और बच्चे की मौत सोमवार देर रात हो गई. इसके बाद नवजातों की मौत की संख्या 18 हो गई है. प्रशासन का कहना है कि आज जिस बच्चे की मौत हुई है, वह पहले से ही बीमार था. सोमवार को मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से जारी किये गये, मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, हृदय रोग से पीड़ित नवजात का उपचार चल रहा था.

शाम को उसकी मौत हो गयी. बताया गया है कि नवजात प्रीमेच्योर पैदा हुआ था और कम वजन का था. शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है. मेडिकल प्रशासन के अनुसार हादसे के वक्त बचाये गए बच्चों में अब कोई भी बच्चा मेडिकल कॉलेज में भर्ती नहीं है.

बता दें कि मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को हुए अग्निकांड में मृत बच्चों की संख्या 11 हो गई थी. जबकि 10 नवजात की मौत पहले ही हो चुकी है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जिस बच्चे की मौत हुई, वह प्री मैच्योर था, इसीलिए भर्ती कराया गया था. बच्चे की मौत आग के कारण नहीं हुई.

सीएम योगी ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृत बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता धनराशि एवं घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार की सहायता धनराशि की घोषणा की थी. वहीं इस घटना के बाद लोगों ने आरोप लगाया कि आग लगने के बाद डॉक्टर्स-नर्स अपनी जान बचाकर भाग गए.

उनके बच्चों को बचाने वाला कोई नहीं था. इस घटना की जांच के आदेश सीएम योगी ने दिए थे. हादसा होने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई नेता जायजा लेने पहुंचे थे. पीड़ितों को मदद का भरोसा दिया गया था.