फरीदाबाद में पहली बार जीतो की ओर से लगी लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन

फरीदाबाद में पहली बार जीतो की ओर से लगी लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन

Lifestyle Exhibition for the first time in Faridabad

Lifestyle Exhibition for the first time in Faridabad

50 से अधिक लगाई स्टॉल, खरीददारी से खुश हुई महिला उद्यमी

महिला विंग ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Lifestyle Exhibition for the first time in Faridabad: जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन लेडीज विंग (जीतो)ने पहली बार फरीदाबाद में शुक्रवार को सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक भवन में लाइफ़स्टाइल” एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक स्टॉल लगाई गई। प्रदर्शनी में अधिकतर घरों में स्मॉल स्केल पर काम करने वाली महिला उद्यमियों के द्वारा ही लगाई गई।

जीतो से जुडे लोगों को सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, सामुदायिक कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में जीतो महिला नेशनल की अध्यक्ष कुसुम जैन, चीफ सैक्रेटरी राखी जैन, कन्वीनर पिंकी बरार, सचिव एवं कन्वीनर शालिनी जैन व उनकी पूरी टीम मौजूद रही। सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम की पहचान बनाने में रिया की अहम भूमिका रही।

Lifestyle Exhibition for the first time in Faridabad

इस कार्यक्रम में जयपुर, चंडीगढ, गुरूग्राम, नोएडा व देहरादून समेत कई शहरों से उन महिलाओं ने भागीदारी निभाई, जो स्मॉल स्केल पर अपने घरों से काम करती हैं। यह एक अनूठी प्रदर्शनी थी। जिसमें एक ही छत के नीचे कपड़े एवं गहनों के अलावा मैन्स वीयर, चश्मे, घरों के सजावट का समान, बैग, गिफ्ट आयटम, बैंग्लस, फूड काउंटर, मैन्स वीयर केबिन कोमी के आयटमों को दर्शकों ने खूब सराहा। ऋषिका की ओर से जूलरी की अच्छी सेल हुई। इससे खुश ऋषिका ने कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते रहने चाहिए। इससे आगे बढने का मौका मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित काउंसलिंग भी की गई। गंगाराम अस्पताल में बतौर साइक्लोजिस्ट सेवाएं दे चुकी काउंसलर अंकिता जैन 12 साल से इससे जुडी हैं। जो सक्षम चाइल्ड क्लीनिक में काम कर चुकी है। उन्होंने यहां काउंसलिंग कर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वस्थ्य रहने की सलाह दी।

Lifestyle Exhibition for the first time in Faridabad

इसी तरह निवेदिता नय्यैर काउंसलर की ओर से कार्यक्रम में आए लोगों को जीवन में हर दिन खुश रहने का संदेश दिया। दॉ बैंगल कार्ट के नाम से सजी स्टॉल की सराहना की गई। सचिव एवं कन्वीनर शालिनी जैन ने बताया कि यंग बच्चों की ओर से यहां बेहतरीन आयटमों के स्टाल लगाए गए। नए यंग बच्चों के भाग लेने से उनकी प्रतिभा उभरकर सामने आई है। वहीं इससे उनके व्यवसाय को भी पहचान मिली है। इस कार्यक्रम में वर्किंग कमेटी की मेहम्बर रूपाली व शिखा ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। जिसे सभी ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम में रूपाली की ओर से मैन्स वीयर का नया कॉन्सेप्ट लेकर यहां पहुंची। जिसकी सभी ने सराहना की।

इस दौरान ग्राहकों ने खरीददारी भी खूब की। जीतो लेडीज विंग जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं को  सशक्त बनाने तथा व्यक्तिगत पेशेवर और सामाजिक क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।

Lifestyle Exhibition for the first time in Faridabad

उद्यमी रूपल

कार्यक्रम की सबसे अच्छी बात यह रही कि महिला उद्यमियों ने एक दूसरे के बिजनेस और स्किल्स को समझा तथा महिलाओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। चंडीगढ से कार्यक्रम में पहुंची रूपल ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम में आना बहुत अच्छा लगा। वे काफी प्रोत्साहित हैं, अगले कार्यक्रम में इससे भी अच्छा दिखाने का प्रयास करेगी।.

एक महिला दूसरी महिला का सम्मान करेंगी तो आगे बढ़ेंगी

 प्रदर्शनी से खुश रूपल ने कहा कि हर जगह पर कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। इस तरह के आयोजन हमें एक दूसरे से जोड़ते हैं. इससे एक दूसरे के बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। साथ में एक दूसरे की स्किल्स जानने को मिलेगी। जिससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है.। जो महिलाएं अभी घर से काम कर रहीं हैं, इस कार्यक्रम के जरिए उन्हें  प्लेटफॉर्म तक पहुंचने का मौका मिलेगा। इससे उनकी छिपी प्रतिभा भी उजागर होगी।