JE Arrested for Taking Bribe: पूण्डरी में बिजली विभाग में चल रहे रिश्वत खेल पर विजिलेंस की छापामार कार्रवाई, 1500/- रिश्वत लेता जेई गिरफ्तार
JE Arrested for Taking Bribe: पूण्डरी में बिजली विभाग में चल रहे रिश्वत खेल पर विजिलेंस की छापामार क
पूण्डरी: 21 सितंबर ()
JE Arrested for Taking Bribe: कैथल-कुरुक्षेत्र विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई(Vigilance team took action), ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में 1500 रुपये लेते पकड़ा पूंडरी के बिजली विभाग कार्यालय(Electricity Department Office) में कार्यरत जेई विजिलेंस टीम ने 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। कुरुक्षेत्र व कैथल विजिलेंस ने सामूहिक रूप से रेड(collectively red) की। ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में जेई दिनेश से विजिलेंस टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होते ही टीम आरोपी को अपने साथ ले गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विजिलेंस टीम इंचार्ज सुरेंद्र सैनी(Vigilance Team Incharge Surendra Saini) व राजिंद्र, सुरेश कुमार ने बताया कि विजिलेंस के पास जेई दिनेश की शिकायत आई थी कि वो लालच में आकर काम करने में आना-कानी करता है। उसे ट्रांसफार्मर रखना था। जिसकी एवज में 1500 रुपये की मांग की है, जो पैसे वो उसे देना नहीं चाहता है। विजिलेंस ने एक टीम का गठन किया। प्रशासन से अनुमति ली और डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के बाद कार्रवाई शुरू की। शिकायतकर्ता गांव नैना निवासी नरेंद्र उर्फ रणबीर को 1500 रुपये के साथ बिजली निगम के कार्यालय पूंडरी में भेजा। जहां पर उसने जेई को विजिलेंस टीम द्वारा पाउडर लगाकर दिए 1500 रुपये जेई दिनेश को दे दिए। साथ ही विजिलेंस टीम को इशारा किया। इशारा पाते ही विजिलेंस टीम ने मौके पर रेड की। जेई को कमरे में बंद करके पूछताछ की। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रिश्वतखोर जेई के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मचा हुआ है। ना मालूम कब किसका नंबर आ जाए । सरकार की रिश्वतखोर अधिकारियों कर्मचारियों को यह साफ चेतावनी है कि भ्रष्टाचार करने वालों, रिश्वत मांगने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र के सभी नागरिक रिश्वतखोर कर्मचारियों अधिकारियों की सूचना विजिलेंस, जिला उपायुक्त को दें, ताकि इन रिश्वतखोर लालची अधिकारियों कर्मचारियों को नंगा किया जा सके। उनके खिलाफ कानून संगत सख्त कार्रवाई की जा सके।