हरियाणा में होगी जेबीटी व एनटीटी अध्यापकों की भर्ती, सरकार ने जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम
- By Vinod --
- Monday, 12 Feb, 2024

JBT and NTT teachers will be recruited in Haryana
JBT and NTT teachers will be recruited in Haryana- चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने चुनावी सीजन में नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। ग्रुप सी व डी की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब सरकार ने शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) व नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (एनटीटी) अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार जेबीटी के 393 तथा एनटीटी के सौ पदों पर भर्तियां करने जा रही है।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राज्य में 17 मार्च को जेबीटी तथा सात अप्रैल को एनटीटी अध्यापकों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों को स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी। इसके लिए ग्रुप डी की तर्ज पर किसी तरह का साक्षात्कार नहीं होगा। लिखित परीक्षा परिणाम की मैरिट सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को जून में स्टेशन अलाट किए जाएंगे।
सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 12 मार्च को जेबीटी तो दो अप्रैल को एनटीटी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। जेबीटी लिखित परीक्षा की आंसर की 19 मार्च को तो एनटीटी परीक्षा की आंसर की नौ अप्रैल को जारी की जाएगी।