जवान के बिके ओटीटी राइट्स, इतने सौ करोड़ में हुई डील, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

जवान के बिके ओटीटी राइट्स, इतने सौ करोड़ में हुई डील, जानें किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

Shah Rukh Khan Film Jawan OTT Release

Shah Rukh Khan Film Jawan OTT Release

Jawan OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. हर कोई इसका पॉजिटिव रिव्यू ही दे रहा है. शाहरुख का डबल रोल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पिता के रोल में भी शाहरुख का स्वैग पूरा देखने को मिला है. जवान जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है. 7 दिन में ही फिल्म ने इतना बड़ा कलेक्शन कर लिया है. सिनेमाघरों में तो जवान धमाल मचा रही है अब फैंस को इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. जवान के ओटीटी राइट्स बिक गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर तो शानदार कमाई कर ही रही है साथ ही इसके ओटीटी राइट्स भी करोड़ों में बिके हैं. जिसके बाद फिल्म को प्रॉफिट बहुत शानदार होने वाला है और थिएटर पर ये फिल्म लंबी टिकने वाली है.

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे राइट्स

रिपोर्ट्स की माने तो जवान के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. नेटफ्लिक्स और जवान की डील करोड़ों में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 250 करोड़ में जवान के ओटीटी राइट्स बिके हैं. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी इस बात की नहीं दी गई है.

इन दिन होगी रिलीज

जवान की ओटीटी रिलीज डेट तो अभी सामने नहीं आई है. नियम के मुताबिक कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज होने के 4 हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. मगर जवान जैसा कलेक्शन कर रही है इसे थोड़ा लेट ही रिलीज किया जाएगा.

तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंडिया में इस फिल्म ने सात दिन में 368.38 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. तमिल और तेलुगू में भी ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो जवान 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

यह पढ़ें:

पहली बार अनन्या पांडे ने छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा, 'ड्रीम गर्ल 2' की सक्सेस पर किया रिएक्ट

मशहूर कॉमेडी एक्टर सतिंदर कुमार खोसला 84 साल उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 

बॉलीवुड के He-Man धर्मेंद्र जी की बिगड़ी तबियत! सब काम छोड़ इलाज करवाने US लेकर पहुंचे सनी देओल