थर्ड बटालियन पंडोह के जवानों ने ब्यास नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए चलाया सर्च ऑपरेशन
- By Arun --
- Monday, 24 Jul, 2023
Jawans of Third Battalion Pandoh launched search operation to find missing people in Beas River.
मंडी:बीती 9 और 10 जुलाई को कुल्लू-मनाली और मंडी जिला में भारी बारिश के कारण मची तबाही में सैंकड़ों लोग लापता हो गए हैं। हालांकि बहुत से शव अभी तक बरामद हो चुके हैं लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जो अभी तक लापता हैं। इन लापता लोगों की तलाश के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने विशेष सर्च आपरेशन चलाने के निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत थर्ड बटालियन पंडोह के जवानों ने भी कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर के निर्देशों पर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है।
पुलिस के यह जवान दो टोलियों में ब्यास नदी के दोनों तरफ लापता लोगों को तलाशने या यूं कहें कि लाशों को ढूंढने का काम कर रहे हैं। रविवार को इन दो टीमों के 12 जवानों से पंडोह डैम से लेकर हणोगी और बाखली तक सर्च आपरेशन चलाया। सोमवार को पंडोह डैम से मंडी की तरफ नदी के दोनों किनारों पर लापता लोगों की तलाश की गई।
इसके लिए इन्हें दूरबीनें और अन्य उपकरण मुहैया करवाए गए हैं, जिसकी मदद से ये पानी के बीच फंसी चीजों को देख रहे हैं। क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज है इसलिए पानी के बीच जाकर सर्च आपरेशन नहीं हो पा रहा है। इसलिए किनारे-किनारे ही यह सर्च आपरेशन किया जा रहा है। सर्च आपरेशन टीम के प्रभारी एएसआई जमलदीन ने बताया कि नदी किनारे लापता लोगों और अन्य संदिग्ध सामान की तलाश की जा रही है। इस कार्य में दो टीमों के 12 लोग जुटे हुए हैं।
ये जवान जुटे हैं सर्च आपरेशन में
थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने सर्च आपरेशन के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पहली टीम एएसआई लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई है जिसमें हैड कांस्टेबल शम्मी कपूर, हरीश कुमार, कांस्टेबल शविंद्र कुमार, जीवन कुमार और डिम्पल कुमार शामिल हैं।
वहीं दूसरी टीम एएसआई जमलदीन के नेतृत्व में गठित की गई है जिसमें हैड कांस्टेबल दिनेश गुलेरिया, कांस्टेबल ललित कुमार-1, ललित कुमार-2, प्रीतम और मनीष कुमार शामिल हैं।
डीजीपी के निर्देशों पर चलाया गया है सर्च आपरेशन
थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए डीपीजी सर के निर्देशों पर यह सर्च आपरेशन चलाया गया है। यह सर्च आपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पुलिस मुख्यालय से आगामी निर्देश प्राप्त नहीं हो जाते। बटालियन के जवान हर परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सर्च आपरेशन में यदि और जवानों को शामिल करने की जरूरत पड़ी तो उन्हें भी इस कार्य में शामिल किया जाएगा।