Javed Akhtar Pakistan Video: 'पाकिस्तान' को पाकिस्तान में ही बजा दिया; जावेद अख्तर का लाहौर वाला यह वीडियो बड़ा धमाका है
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

'पाकिस्तान' को पाकिस्तान में ही बजा दिया; जावेद अख्तर का लाहौर वाला यह Video बड़ा धमाका है, लोग बोले- ये भी सर्जिकल स्ट्राइक से कम नहीं

Javed Akhtar Pakistan Video

Javed Akhtar Pakistan Video

Javed Akhtar Pakistan Video: मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर पाकिस्तान में रहकर 'पाकिस्तान' को ही बजा आए हैं। जावेद अख्तर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है और वह जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस काम के लिए उनकी बेहद तारीफ हो रही है। एक भारतवासी के तौर पर जो भी जावेद अख्तर के इस वीडियो को देख रहा है वो देखता रह जा रहा है। वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि, जावेद साहब ने पाकिस्तान को बढ़िया आईना दिखाया है...  यह भी एक तरह से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक है। पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तान को ही बजा आए।

जानकारी के अनुसार, जावेद अख्तर का यह वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का बताया जा रहा है। जावेद अख्तर हाल ही में लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान बातचीत में उन्होंने भारत की तरफ से पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा कर दिया।  

जावेद अख्तर ने डंके की चोट पर कहा- ''हमने तो नुसरत और मेहदी हसन के बड़े-बड़े फंक्शन किए। लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ, तो हकीकत ये है... चलिए अब हम एक दूसरे पर इल्जाम ना दें, अहम बात ये है आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा - हम तो बंबई के लोग हैं, हमने देखा हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ था। वो लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, और ना ही इजिप्ट से आए थे। वो लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं। तो ये शिकायत अगर हर हिंदुस्तानी के दिल में है तो, आपको बुरा नहीं मानना चाहिए।''

जावेद अख्तर का Video देखें