Jaundice spread in 10 villages of four panchayats of Sujanpur assembly constituency, the number of patients of jaundice and diarrhea has now reached above 44.

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों के 10 गांवों में फैले पीलिया के 10 गांवों में फैले पीलिया और डायरिया के मरीजों की संख्या अब 44 से ऊपर पहुंची

Jaundice spread in 10 villages of four panchayats of Sujanpur assembly constituency, the number of patients of jaundice and diarrhea has now reached above 44.

Jaundice spread in 10 villages of four panchayats of Sujanpur assembly constituency, the number of p

हमीरपुर:बीते एक महीने से हमीरपुर से सटे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की चार पंचायतों के 10 गांवों में फैले पीलिया के मरीजों की संख्या अब 44 से ऊपर हो चुकी है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग दोनों बीमारियों का स्रोत पता नहीं लगा पाया है। जलशक्ति विभाग ने पानी के सैंपल लिए हैं और उन्हें सही ठहराया है। अब गेंद स्वास्थ्य विभाग के पाले में है, जिसने मरीजों के खून के सैंपल लिए हैं।

इस बीच हमीरपुर और टोणी देवी के अस्पतालों में इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर बाकी सभी मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी मरीजों का इलाज घर पर ही चल रहा है। माना जा रहा है कि शुक्रवार तक स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों संक्रामक बीमारियों के स्रोत का पता चलेगा।

दवा बांटने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग 4 पंचायतों के 10 गांवों में पानी के सैंपल लेने के साथ-साथ पीड़ितों को दवाइयां बांट रहा है। इन गांवों में कराड़ा पेयजल योजना का पानी सप्लाई किया जाता है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस पानी को पीकर लोग पीलिया के शिकार हुए हैं या दूसरा कोई कारण है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि स्थिति कंट्रोल में है और विभाग की टीम में गांव में पहुंचकर जांच के साथ दवाइयां भी बांट रही है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे उबला हुआ पानी पिएं।

स्वास्थ्य विभाग ने भी लिए पानी के सैंपल

26 जून को पीलिया का पहला मामला सामने आया था। उसके बाद जल शक्ति विभाग हमीरपुर की टीम ने मौके पर जाकर पेयजल योजनाओं के सैंपल लिए थे। जून की रिपोर्ट सही पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर की तरफ से लोगों के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट ली गई है। उसने भी प्रभावित क्षेत्र में पेयजल स्रोतों के सैंपल लिए गए हैं। ये सैंपल मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जांच के लिए भेजे गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।