Jathedar's message from Akal Takht, see what he was asked to do...

अकाल तख्त से जत्थेदार का संदेश, देखें क्या करने के लिए कहा...

Gyani-Harpreet-Singh

Jathedar's message from Akal Takht, see what he was asked to do...

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) ने कहा है कि हर सिख मॉडर्न लाइसेंस हथियार रखने की कोशिश करे। उन्होंने मीरी-पीरी के संस्थापक गुरु हरगोबिंद साहिब के गुरुता गद्दी दिवस पर संगत के नाम जारी संदेश में यह बात कही।

जत्थेदार हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) ने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब ने चार युद्ध लड़े और चारों ही जीते। अब वक्त आ गया है कि सिख बाणी पढ़कर बलवान हों और हर सिख शस्त्रधारी बने। उन्होंने कहा कि गुरु हरगोबिंद सिंह का मीरी-पीरी का संदेश आज भी कारगर है। सिखों को नवीनतम गतका, तलवारबाजी, तीरंदाजी का अभ्यास करने के साथ गुरुओं का नाम जपना चाहिए।

हथियार रखना समय की जरूरत

अमृतसर (Amritsar) के गोल्डन टेंपल में गुरु हरगोबिंद साहिब का गुरुता गद्दी दिवस मनाया जा रहा है। इसी मौके पर जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने कहा कि हर सिख को लाइसेंसी मॉर्डन हथियार लीगल तरीके से रखने की कोशिश करनी चाहिए। समय इसी तरह का है और हालात भी ऐसे ही हो चुके हैं।

नशे से दूर रहने का भी दिया संदेश

ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) ने कहा कि नशा घर तबाह कर रहा है। नशे से दूर रहने का एक ही तरीका है कि हम सभी गुरबाणी की तरफ झुकें और गुरुओं को याद करें।