जसप्रीत बुमराह का दिखा जलवा, अच्छे अच्छे गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
India vs Australia: जसप्रीत बुमराह जो अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, अक्सर अपने शानदार प्रदर्शन के कारण लाइमलाइट वसूलने में कामयाब हो जाते हैं। जसप्रीत बुमराह ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है, उसके बाद से तो वह लगातार विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए एक बहुत बड़ा सर दर्द बन चुके हैं। इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान भी जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसकी तारीफ उनके विपक्षी टीम ने भी कर दी।
गावस्कर ट्रॉफी में दिखा ज़ोरदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 25 खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मुकाबले के पहले ही दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 के स्कोर पर सिमट कर रह गए, वहीं दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी पहली पारी में 67 के स्कोर तक 7 विकेट गवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ और ख्वाजा सहित कुल चार विकेट अब तक हासिल कर लिए वहीं उन्होंने एक खास लिस्ट में एक महान तेज गेंदबाज को भी पीछे छोड़ दिया।
सबसे बेहतर गेंदबाज बने बुमराह
क्रिकेट में मौजूदा सदी में अब तक एक से एक बेहतरीन गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया इसी में से एक का नाम है जसप्रीत बुमराह। महान तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार अभी से बुमराह ने 21वीं सदी में 100 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है। बुमराह ने 41 टेस्ट मैचों में अब तक 177 विकेट हासिल किये जिनमें उनका औसत 20.20 का रहा। वहीं इसके बाद इस लिस्ट में महान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मैग्रा का नाम शामिल है।