जसप्रीत बुमराह ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आइपीएल 2022 के 65वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 8 की औसत से 32 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया। बेशक इस मैच में उनकी गेंदबाजी ज्यादा प्रभावशाली नहीं रही, लेकिन एक विकेट लेकर उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक अहम उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली।
जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 250 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद के खिलाफ एक विकेट लिया और वाशिंगटन सुंदर को 9 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस एक विकेट के दम पर बुमराह ने टी20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विकेट के इस आंकड़े को छूने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए। टी20 क्रिकेट में बुमराह के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जिनके नाम पर 223 विकेट दर्ज है तो वहीं 201 विकेट लेकर जयदेव उनादकट तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीन भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Pacers with Most T20 Wickets)
250 विकेट - जसप्रीत बुमराह
223 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
201 विकेट - जयदेव उनादकट
बुमराह ने आइपीएल 2022 में अब तक 13 मैचों में 12 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट रहा है। इस सीजन में उनका इकानामी रेट 7.26 का रहा है। वहीं बुमराह के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 119 मैचों में 142 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.61 का रहा है जबकि औसत 7.40 का रहा है। उन्होंने एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल दो बार किया है जबकि एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल एक मैच में किया है।