जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड में रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट फैंस ने पहली बार देखा ऐसा नजारा
India vs Ireland 1st T20
नई दिल्ली। India vs Ireland 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 18 अगस्त को खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 2 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 139 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 47 रन बनाए।
पहली बार टी-20 की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने ना सिर्फ टॉस जीता बल्कि इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, बुमराह को आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। मैच के बाद बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया।
इस मामले में बुमराह बने पहले कप्तान (Bumrah became the first captain in this case)
भारतीय टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी डेब्यूटेंट कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। बुमराह पहले भारतीय टी-20 कप्तान बने, जिन्हें यह खिताब मिला। बुमराह में पहले मैच में चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
दो विकेट हासिल कर वापसी का किया शंखनाद (Made a comeback after getting two wickets)
बता दें कि बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगभग एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे बुमराह ने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाकर अपनी वापसी का शंखनाद किया।
बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी अपनी छाप छोड़ी। भारत के लिए टी-20I में डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
यह पढ़ें:
इंजरी के कारण लंबे समय के लिए बाहर हुआ ये खिलाड़ी, टीम के लिए खेल पाना मुश्किल
सिनसिनाटी मास्टर्स : रयबाकिना, सबालेंका प्री-क्वार्टर में पहुंचे
कब से खरीद सकेंगे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट? यहां पढ़ें सभी जरूरी बातें