Jasprit Bumrah ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, इस मामले में लगाया शतक
Jasprit Bumrah ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड, इस मामले में लगाया शतक
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने SENA के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जैक क्राउली को बोल्ड करते ही उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुमराह सेना देश के खिलाफ सबसे कम उम्र में 100 विकेट पूरे करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने और इतिहास रचा।
बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकार्ड
बुमराह सेना (SENA, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया) देश के खिलाफ सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और वसीम अकरम का रिकार्ड तोड़ दिया। बुमराह ने 28 साल 211 दिन की उम्र में अपने 100 विकेट पूरे किए तो वहीं वसीम अकरम ने ये कमाल 28 साल 230 दिन की उम्र में किया था। अब बुमराह ने अकरम को पीछे छोड़ दिया और सेना के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई गेंदबाज बन गए हैं और एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है।
SENA के खिलाफ बुमराह के 100 विकेट-
36 विकेट इंग्लैंड में
32 विकेट आस्ट्रेलिया में
26 विकेट साउथ अफ्रीका में
6 विकेट न्यूजीलैंड में
बुमराह ने 47 पारियों में लिए 100 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 47 पारियों में सेना के खिलाफ अपने 100 विकेट पूरे किए और सबसे कम पारियों में इतने विकेट लेने वाले छठे एशियाई गेंदबाज बने। सेना के खिलाफ सबसे कम पारियों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाद मुरलीधरन थे जिन्होंने 28 पारियों में ये कमाल किया था। वहीं भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में ये कमाल करने वाले गेंदबाज जहीर खान हैं जिन्होंने 44 मैचों में 100 विकेट लिए थे।
सबसे कम पारियों में SENA के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले टाप 6 एशियाई गेंदबाज-
28 विकेट- मुथैया मुरलीधरन
32 विकेट- वसीम अकरम
39 विकेट- इमरान खान
44 विकेट- जहीर खान
44 विकेट- वकार यूनिस
47 विकेट- जसप्रीत बुमराह