पिंक बॉल टेस्ट के बीच जसप्रीत बुमराह हो गए चोटिल? कोच मोर्ने मोर्कल ने दिया बड़ा अपडेट
Morne Morkel on Jasprit Bumrah Injury
Morne Morkel on Jasprit Bumrah Injury: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. बुमराह को दर्द में देखकर भारतीय फैंस चिंता में पड़ गए थे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस दौरान काफी टेंशन में दिखे. अब टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने जसप्रीत बुमराह की चोट पर अपडेट दिया है.
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करते समय अपनी मांसपेशियों में खिंचाव महसूस कर रहे थे, लेकिन गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि यह सिर्फ ऐंठन थी और यह तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट है.
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी का 81वां ओवर फेंकते समय जसप्रीत बुमराह थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे. इसके बाद टीम के फिजियो मैदान पर आए और बुमराह से बातचीत की, व उनका फौरी इलाज किया. हालांकि, कुछ देर के बाद बुमराह गेंदबाजी करने को तैयार हो गए थे.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने पत्रकारों से कहा, "जसप्रीत बुमराह फिट है. यह महज ऐंठन थी. आपने देखा होगा कि उन्होंने उसके बाद भी गेंदबाजी की और विकेट भी लिए."
ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में है एडिलेड टेस्ट
इस टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 180 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के तूफानी शतक की बदौलत 337 रन बनाए और 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप रहे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 128 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए हैं. फिलहाल, ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी नाबाद हैं. पंत 28 और रेड्डी 15 रनों पर नाबाद लौटे.