Japan PM Blast Attack Latest Updates: जापान के PM पर पाइप बम से हमला; जनसभा में भाषण के दौरान फेंका गया
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

जापान के PM पर पाइप बम से हमला, VIDEO; जनसभा में भाषण के दौरान फेंका गया, ब्लास्ट के बाद अफरा-तफरी मची, सुरक्षाबलों ने एक शख्स को दबोचा

Japan PM Blast Attack Latest Updates

Japan PM Blast Attack Latest Updates

Japan PM Blast Attack Latest Updates: जापान में एक बार फिर प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हमला हुआ है। किशिदा वाकायामा शहर के दौरे पर थे और यहां एक जनसभा में भाषण के दौरान उनपर पाइप बम से हमला किया गया। ब्लास्ट के बाद सभा में अफरा-तफरा मच गई। हालांकि, पीएम फुमियो किशिदा पूरी तरह से सुरक्षित हैं। किशिदा हमले में बाल-बाल बच गए।

सुरक्षाबलों द्वारा किशिदा को तुरंत कवर कर लिया गया और समय रहते उन्हें मौके से सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने मौके से एक शख्स को भी दबोच लिया है। कहा जा रहा है कि, इस शख्स ने ही पीएम फुमियो किशिदा के पास पाइप नुमा चीज फेंकी। जो कि बाद में ब्लास्ट हो गई। बतादें कि, इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मौके पर किस प्रकार से हड़कंप मच हुआ है। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। वहीं सुरक्षाबलों ने एक शख्स को मौके पर दबोचकर रखा हुआ है। शख्स छूटने और भागने की कोशिश कर रहा है।

 

पाइप जैसी चीज में बम जैसा ब्लास्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जब जनसभा में भाषण के तो इस दौरान पाइप जैसी कोई चीज उनकी तरफ फेंकी गई जो कि जमीन पर गिर गई और कुछ समय बाद उसमें तेज ब्लास्ट हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि ब्लास्ट में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को कोई नुकसान नहीं पहुंच पाया। अगर किशिदा ब्लास्ट की चपेट में आते तो शायद जापान के पीएम की जान पर बड़ा खतरा मंडरा सकता था। इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की ऐसी ही सभा के दौरान हमला करके हत्या कर दी गई थी।

Japan PM Blast Attack Latest Updates
Japan PM Blast Attack Latest Updates

 

शिंजो आबे को मारी गई थी गोली

बतादें कि, फुमियो किशिदा से पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे थे। लेकिन पिछले साल ही शिंजो आबे को एक भाषण के दौरान गोली मार दी गई थी। इस हमले में उनकी जान चली गई थी। शिंजो आबे की मौत ने जापान समेत पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।

यह पढ़ें- महाराष्ट्र में भयानक हादसा, VIDEO; गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, अब तक 12 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में 25 से ज्यादा घायल निकाले गए