IPS अफसर की बेरहमी से हत्या: यहां DG जेल का रेता गया गला, पुलिस महकमे से लेकर केंद्र सरकार तक मचा हड़कंप
J&K Police DG Murder
J&K Police DG Murder : जम्मू-कश्मीर में एक सीनियर IPS अफसर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है| यहां के DG जेल हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya) चौंका देने वाली परिस्थितियों में निवास स्थान पर मृत पाए गए हैं| बताया जाता है कि, उनका गला रिता हुआ था और शरीर पर जले के निशान भी थे| वहीं, घटना के बाद मौके पहुंचे पुलिस आलाधिकारी अभीतक इसे किसी आतंकी कृत्य के साथ जोड़ने से इंकार कर रहे हैं|
लेकिन यहीं उनका यह भी कहना है कि सबकुछ स्पष्ट एक गहन जांच के बाद ही हो पाएगा| पुलिस ने अपनी शुरुवाती जांच में एक घरेलू नौकर द्वारा DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या की जाने की बात कही है, जो कि घटना के बाद से फरार है| पुलिस ने उक्त घरेलू नौकर की पहचान यासिर अहमद के रूप में बताई है| वहीं, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद भी कर लिया है| पुलिस अब यासिर अहमद की तलाश कर रही है|
मेंटली डिस्टर्ब और आक्रामक है यासिर अहमद
आरोपी घरेलू नौकर यासिर अहमद के बारे में पुलिस का कहना है कि, अभी तक जो साक्ष्य जुटाए गए हैं उनसे समझ आता है कि यासिर मानसिक रूप से गहरे डिप्रेशन में है और इसके साथ ही उसका इतिहास जानने पर यह पता चलता है कि वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक है|
यासिर अहमद के द्वारा लिखे गए नोट
आरोपी यासिर की डायरी पुलिस के हाथ लगी है। इसमें हिंदी और अंग्रेजी में यासिर ने कई बातें लिखीं हैं। उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का संकेत दिया है। वह लिखता है- हम डूबते हैं, डूबने दो। हम मरते हैं, तो मरने दो। पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ। मैं अपने जीवन से नफरत करता हूं|
यासिर आगे लिखता है- जीवन सिर्फ दुःख है … लव 0%, टेंशन 90%, सैड 99%, फेक स्माइल 100%, मैं जैसी लाइफ जी रहा हूं, मुझे कोई समस्या नहीं है… समस्याइस बात की है कि भविष्य में क्या होगा। जिंदगी तो बस तकलीफ देती है, सुकुन तो अब मौत ही देगी, डियर डेथ, प्लीज कम इन टू माई लाइफ...आई एम अल्वेज वेटिंग फार यू...
हत्या को लेकर आतंकी संगठन TRF का नोट भी वायरल
DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या की हत्या को लेकर पुलिस भले ही आतंकी गतिविधि से इंकार कर रही हो लेकिन इस बीच आतंकी संगठन TRF का एक नोट भी खूब वायरल हो रहा है| जिसे देखकर यह माना जा सकता है कि यासिर अहमद चोरी-छिपे आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था|
आतंकी संगठन 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- इसी तरह की घटनाएं घाटी में आगे भी होती रहेंगी। यह तो सिर्फ शुरुवात है| वहीं, आगे लिखा गया कि ये हत्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक गिफ्ट है।
गौरतलब है कि अमित शाह तीन दिन के दौरे पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर पहुंचे हुए हैं। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान शाह यहां रैलियां करेंगे, उच्च स्तरीय बैठकें करेंगे, विकास गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे।
मरहम लगाने के बहाने गया यासिर अहमद और अंदर से लगा ली कुंडी
इधर, इस पूरी घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह का कहना है कि DG जेल हेमंत लोहिया के पैर में थोड़ी चोट आई हुई थी| बीती रात खाना खाने के बाद जब वह अपने बैडरूम में गए तो पीछे से यासिर अहमद मरहम लगाने के बाद उनके पास पहुंच गया और पहुंचकर अचानक से कमरे के दरवाजे की अंदर से कुंडी लगा ली|
DGP ने बताया कि, कुंडी लगाते ही यासिर ने हेमंत लोहिया पर धारदार हथियार से अनगिनत वार कर डाले| जिससे उनकी मौत हो गई| इसके बाद यासिर ने कमरे में आग भी लगाई| इधर, इस बीच हेमंत लोहिया के कमरे के दरवाजे को खोलने की काफी कोशिश की गई लेकिन वह नहीं खुला और बाद में दरवाजा तोड़कर जब अंदर जाया गया तो हेमंत लोहिया की लाश पड़ी हुई थी और यासिर अहमद फरार था|
1992 बैच के IPS अधिकारी थे लोहिया
जानकारी के मुताबिक, 57 वर्षीय हेमंत कुमार लोहिया (DG HK Lohiya) 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे| लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।