केंद्र का हिमाचल को अद्भुत लाभ, जम्वाल बोले, 22 जून तक एक लाख परिवारों से संपर्क करेगी भाजपा
- By Arun --
- Saturday, 20 May, 2023
Jamwal said, BJP will contact one lakh families by June 22
शिमला:भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र सरकार के स्वर्णिम नौ वर्ष 30 मई को पूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल में भी डबल इंजन सरकार ने काम किया था, उससे हिमाचल प्रदेश को बहुत फायदा हुआ था। मोदी और जयराम कॉम्बिनेशन को जनता आज भी याद करती है। हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार ने एम्स, बल्क ड्रग पार्क, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल डिवाइस पार्क, जल विद्युत योजनाएं जैसी अनेकों सौगातें दी हैं और उसका फंड निरंतर प्रदेश में आ रहा है। आज हिमाचल प्रदेश में लाइफ लाइन का काम करने वाले सडक़ मार्ग फोरलेन हो रहे हैं और इसके लिए भी केंद्र 90 प्रतिशत फंडिंग दे रहा है।
केंद्र का हिमाचल प्रदेश को अद्भुत लाभ हुआ है और पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश से एक स्वर्णिम नाता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह नहीं देखते कि प्रदेश में कौन सी सरकार कार्य कर रही है, पर वह प्रदेश के लिए सकारात्मक दृष्टि से उत्तम कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा अभियान तीन चरणों में चलेगा पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को भारत में दो विशाल जनसभा को संबोधित कर इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे, जिसको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और जनता वर्चुअल माध्यम से पूरे देश भर में देखेंगे। दूसरे चरण में पहली जून से 22 जून तक भाजपा पूरे देश भर में 100000 वरिष्ठ परिवारों से संपर्क करेगी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 250 और विधानसभा में 65 परिवारों से हमारा नेतृत्व संपर्क करेगा।