जम्मू में बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ी ट्रेन; स्पीड में भागते हुए पंजाब पहुंची, मचा रहा हड़कंप, रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूले, जांच बैठी
Jammu Train Ran On Track Without Driver Video Viral
Jammu Train Ran Without Driver: रेलवे के क्षेत्र में जरा सी चूक से कई लोगों की जान जा सकती है. इसीलिए यहां बड़ी सतर्कता से काम करना होता है। अगर सतर्कता हटी तो दुर्घटना घटी। फिलहाल जम्मू में आज एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते टली है। यहां कठुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी अचानक बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ पड़ी। कठुआ से पठानकोट की तरफ ढलान होने की वजह से मालगाड़ी पंजाब की ओर स्पीड में भागती रही।
हैरानी की बात यह है कि, करीब 78 किलोमीटर तक मालगाड़ी ट्रैक पर बिना ड्राइवर के दौड़ी। जिसके बाद यह मालगाड़ी होशियारपुर के ऊंची बस्सी के पास स्टॉपर लगाकर जैसे-तैसे रोकी गई। मालगाड़ी रुकने के बाद रेलवे के कर्मचारियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि ट्रैक पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी। अन्यथा तस्वीर काफी भयावह हो सकती है। बहराल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
रेलवे अधिकारियों के फूले रहे हाथ-पांव
बिना ड्राइवर के मालगाड़ी भागने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूले रहे। जम्मू से पंजाब तक रेलवे जोन में हड़कंप मचा रहा। बताया जाता है कि, मालगाड़ी जब बिना ट्रैक पर दौड़ रही थी तो उसकी स्पीड 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। मालगाड़ी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मालगाड़ी बड़ी स्पीड के साथ ट्रैक पर आगे बढ़ती जा रही है। मालगाड़ी कठुआ रेलवे स्टेशन से पंजाब के होशियारपुर तक के रूट में मालगाड़ी को रोकने के कई प्रयास किए गए लेकिन मालगाड़ी रोकी नहीं जा सकी। इसके बाद एक अन्य रिकवरी इंजन भेजा गया। कई प्रयासों के बाद मालगाड़ी को पंजाब में ऊंची बस्सी के पास रोका जा सका।
रेलवे ने जांच बैठाई
रेलवे ने इस पूरी घटना को लेकर जांच बैठा दी है। घटना की जानकारी लेते हुए रेल मंत्री ने कहा है कि जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि, जब कठुआ रेलवे स्टेशन पर यह मालगाड़ी खड़ी की गई तो चालक और सह-चालक चाय पीने के लिए उतर गए। इस दौरान मालगाड़ी का इंजन बंद नहीं किया गया। साथ ही चालक ने मालगाड़ी के हैंडब्रेक नहीं खींचे थे। जिसका परिणाम यह हुआ कि मालगाड़ी ढलान होने की वजह से अचानक अपनेआप चल पड़ी।
बिना ड्राइवर के ट्रैक पर दौड़ती ट्रेन का वीडियो