Jammu Srinagar Highway Damaged| जम्मू-श्रीनगर हाईवे डैमेज, रेत सा सरक गया, VIDEO देखें
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

रेत सा सरक गया हाईवे; जम्मू-श्रीनगर रोड का ये VIDEO देखा आपने? डराने वाला है

Jammu Srinagar Highway Damaged

Jammu Srinagar Highway Damaged

Jammu Srinagar Highway Damaged: भारी बारिश के चलते जहां पहाड़ दरककर टूट रहे हैं तो वहीं कई बार हाईवे भी टूट-फूटकर मलबे में तब्दील हो जा रहे हैं। अब जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एक ऐसी ही घटना घटी है। बारिश के चलते हाईवे इतना पोला हो गया कि टूटकर रेत सा सरक गया और सैलाब में बह गया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि, जहां से हाईवे टूटा है वहां से थोड़ी ही दूरी पर लोग खड़े हुए हैं। लोग यहां से आवागमन कर रहे थे। उन्हें हाईवे से निकलना था लेकिन हाईवे के टूटने का एहसास उन्हें पहले ही हो गया और वह पहले ही रुक गए और हाईवे के टूटने का पूरा मंजर अपने मोबाइल में कैद कर लिया। गनीमत ही रही कि, लोग हाईवे से नहीं गुजरे। वरना अगर लोगों और वाहनों के गुजरते वक्त हाईवे खिसकता तो पूरी घटना भयावह हो सकती थी।

कांग्रेस ने निशाना साधा

इधर, इस पूरी घटना पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि, जम्मू से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को मोदी सरकार ने ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली रोड बताई थी। आज वो भरभरा के गिर गई। पलक झपकते ही पुल गिर गया।