जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही

Jammu-Kashmir Udhampur Encounter Indian Army Soldier Martyred
Udhampur Encounter News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मुस्तैद हैं और आतंकियों की घेराबंदी की जा रही है। इसी बीच वीरवार सुबह उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सेना और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। जहां इस दौरान भीषण गोलीबारी में सेना के एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है। जल्द ही आतंकियों के खात्मे की खबर आ सकती है।
इलाज के बावजूद नहीं बचाई जा सकी जवान की जान
उधमपुर मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की आधिकारिक जानकारी भारतीय सेना ने ही दी है। सेना की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि, ''विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज बसंतगढ़, उधमपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। आतंकियों से संपर्क स्थापित हुआ और भीषण गोलीबारी शुरू हुई. इस बीच हमारे एक बहादुर जवान को शुरुआती मुठभेड़ में गंभीर चोटें आईं और बाद में बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद मौत हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।''
पुंछ में सर्च ऑपरेशन चल रहा
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और पुलिस एसओजी द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुंछ के लसाना वन क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान आतंकियों को तलाश रहे हैं। वहीं ज्ञात रहे कि, इससे पहले बुधवार शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हुई थी। कुलगाम के तंगमार्ग इलाके में सेना के जवानों ने कुछ आतंकियों को घेरा था। सेना के साथ सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी जॉइन ऑपरेशन को अंजाम दिया। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही है।
बुधवार सुबह 2 आतंकी मारे गए
वहीं बुधवार सुबह ही पाकिस्तानी आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। जहां भारतीय सेना ने तत्काल एक्शन के साथ आतंकियों की इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया। इस बीच सेना और आतंकियों में भीषण गोलीबारी हुई। सेना ने माकूल जवाब देते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकवादियों के पास से IED, 2 AK राइफल और पिस्तौल बरामद की गई।