Jammu-Kashmir Terrorists Killed: शहादत मांगे बदला; जम्मू-कश्मीर में सेना ने ढेर किए इतने आतंकी, रक्षा मंत्री ग्राउंड जीरो पर

शहादत मांगे बदला; जम्मू-कश्मीर में सेना ने ढेर किए इतने आतंकी, हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा देखिए, रक्षा मंत्री राजनाथ खुद ग्राउंड जीरो पर

Jammu-Kashmir Terrorists Killed Rajouri and Baramulla Encounter

Jammu-Kashmir Terrorists Killed Rajouri and Baramulla Encounter

Jammu-Kashmir Terrorists Killed: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बीते शुक्रवार को आतंकियों ने मुठभेड़ के दौरान अचानक से एक ब्लास्ट कर सेना के पांच जवानों की जान ले ली थी। लेकिन अब सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला ले लिया है। बताया जा रहा है कि, राजौरी में सेना ने आतंकियों को अभी भी घेर रखा है और मुठभेड़ जारी है। इस बीच सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि एक अन्य आतंकी गोली लगने से घायल हुआ है। वहीं सेना ने इस मुठभेड़ में अब तक 1 AK-56, AK के 4 मैगजीन 56 राउंड के साथ, 1x9mm पिस्टल मैगजीन के साथ, 3 ग्रेनेड और गोला बारूद की जब्ती की है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है।

Jammu-Kashmir Terrorists Killed
Jammu-Kashmir Terrorists Killed

राजौरी के अलावा बारामूला में एक आतंकी मारा गया

आपको बतादें कि, शनिवार सुबह से जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो रखी है। बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ चल रही है। बताया जाता है कि, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादी की पहचान यारहोल बाबापोरा कुलगाम निवासी आबिद वानी के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था। आपत्तिजनक सामग्री के तौर पर आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल बरामद हुई है।

रक्षा मंत्री राजनाथ खुद ग्राउंड जीरो पर

राजौरी आतंकी ब्लास्ट में 5 जवानों की शहादत होने के बाद रक्षा मंत्रालय भी अलर्ट पर है। खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वह जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही शहीद हुए सेना के पांचों जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे। इधर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजौरी एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के पांच जवानों को श्रद्धांजलि दी है। बतादें कि, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर उतरे हुए हैं।