जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में PM मोदी का एक्शन; LG से पल-पल की जानकारी ले रहे, आतंकियों ने श्रद्धालुओं की बस पर गोलियां बरसाईं
Jammu Kashmir Reasi Pilgrims Bus Terrorist Attack News Update
Reasi Terror Attack: रविवार शाम जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह चल रहा था तो इसी बीच दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बड़ी वारदात कर दी। जम्मू-कश्मीर के रियासी इलाके में आतंकियों ने श्रद्धालुओं से भरी एक बस पर बर्बर हमला किया। इस दौरान आतंकियों ने बस को घेरते हुए अंधाधुंध गोलियां बरसाईं।
जिसके बाद चालक को गोली लगने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। वहीं बस के खाई में गिरने के बाद भी आतंकी नहीं रुके और गोलीबारी करते रहे। आतंकियों के इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 33 लोग घायल बताया जा रहे हैं। जिनमें से कईयों की हालत गंभीर है। सभी का इलाज चल रहा है। इस हमले में कई मासूम बच्चों को भी नुकसान पहुंचा है। हमले के बाद दर्दनाक तस्वीरें सामने आईं हैं।
फिलहाल इस आतंकी हमले के बाद फरार हुए आतंकियों की तलाश जारी है। हेलीकाप्टर और ड्रोन से छिपे हुए आतंकियो को दूढ़ा जा रहा है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ़ और सेना भी जमीनी स्तर पर तेज सर्च अभियान जारी रखे हुए है। सेना और पुलिस के बड़े अधिकारी रियासी इलाके में मौजूद हैं। रियासी इलाके के साथ-साथ आसपास के इलाकों को चारो तरफ से घेर लिया गया है। दूसरी तरफ दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी लगातार जम्मू-कश्मीर एलजी से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
एलजी को घायलों को सहायता देने का निर्देश
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा को हमले में घायल हुए लोगों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। मनोज सिन्हा ने ट्वीट करते हुए बताया- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए"
मनोज सिन्हा ने जानकारी दी कि, रियासी आतंकी हमले में शहीद श्रद्धालुओं (तीर्थयात्रियों) के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी बस
बस में सवार श्रद्धालु शिवखोड़ी से दर्शन करके कटरा की तरफ जा रहे थे। जहां इसी बीच आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। जिसके बाद श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया। रियासी आतंकी हमले में जीवित बचे एक व्यक्ति ने बताया कि "माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद मैं शिव खोरी गया। वहां से लौटते समय 4-5 किलोमीटर बाद हमारी बस पर गोलियां चलाई गईं। ड्राइवर को गोली लगी और फिर फायरिंग में कुछ लोग घायल भी हुए। हमारी बस के खाई में गिरने के बाद भी फायरिंग नहीं रुकी।
ADGP जम्मू ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
रियासी आतंकी हमले के बाद ADGP जम्मू ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ADGP जम्मू ने कहा कि रियासी में पीड़ितों के बारे में कोई भी जानकारी और सहायता प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा टी-91 चौबीसों घंटे चलने वाली हेल्पलाइन बनाई गई है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 01991-245639 (जिला आपातकालीन नियंत्रण कक्ष), PCR रियासी: 01991-245076, PCR जम्मू: 0191-2542000, इसके अलावा कॉल भी किया जा सकता है : 9419839557।
रियासी में FSL की टीम मौके पर पहुंची
रियासी में आतंकी हमले के बाद FSL की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा कि कल शाम करीब 6 बजे एक यात्री बस शिवखोड़ी से दर्शन करके रियासी की ओर जा रही थी। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। जिसमें 9 लोगों की मृत्यु हुई और 33 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बचाव अभियान पूरा हो चुका है। लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, वे स्थानीय नहीं हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
राष्ट्रपति ने हमले की निंदा की
रियासी में आतंकी हमले के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बयान सामने आया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूँ। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है, तथा इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।"
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा- जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुःखद है। दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
वहीं रियासी आतंकी हमले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों के निधन की दुःखद खबर आ रही है। हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। आतंकियों द्वारा किया गया यह कायराना हमला अत्यंत ही निंदनीय है, इसकी कड़ी भर्त्सना करता हूँ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"
NCR-SCP प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए बर्बर और कायराना आतंकवादी कृत्य से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इसके साथ ही रियासी में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर है।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "हम अपने लोगों पर हुए इस भीषण आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जानबूझकर किए गए अपमान की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं... मोदी (अब NDA) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का सारा प्रचार खोखला साबित होता है।"
रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, "कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी में यात्रियों पर कायराना हमला किया है... कायर पाकिस्तानी आतंकवादी, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्धसैनिक बलों का मुकाबला नहीं कर सकते... जिन आतंकवादियों ने ये दुस्साहस किया है उन्हें अपने इस गुनाह की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं। यह देखना दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन क्षेत्रों से पहले सभी आतंकवादियों को हटा दिया गया था, वहां आतंकवाद वापस आ गया है।"